Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना की दूसरी वेव पर राजन- ‘दूरदर्शिता, नेतृत्व की कमी सामने आई’

कोरोना की दूसरी वेव पर राजन- ‘दूरदर्शिता, नेतृत्व की कमी सामने आई’

देश में पिछले 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फाइल फोटो : रॉयटर्स)
i
null
(फाइल फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी वेव का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से देश में 3 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं. भारत ने 4 लाख नए संक्रमण मामलों का भी रिकॉर्ड बनाया है. मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और एक दिन में 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि संक्रमण में तेजी से 'नेतृत्व और दूरदर्शिता की कमी' सामने आई है.

ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में राजन ने कहा कि पिछले साल की पहली वेव के बाद दोबारा संक्रमण में तेजी आना दिखाता है कि लोग संतुष्ट होकर बैठ गए थे. राजन ने कहा, "अगर आप सावधान होते, अगर आप चौकन्ने होते, तो आपको समझना चाहिए था कि ये अभी खत्म नहीं हुआ है."

“अगर कोई इस बात पर ध्यान दे रहा है कि दुनियाभर में क्या हो रहा है, जैसे कि ब्राजील का उदाहरण देखिए, तो उसे समझना चाहिए कि वायरस लौटकर आता है और संभावित रूप से ज्यादा संक्रामक रूप में.” 
रघुराम राजन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'भारत ने पर्याप्त वैक्सीन नहीं बनाई'

रघुराम राजन ने ब्लूमबर्ग से कहा, "पिछले साल मामलों में कमी आने के बाद ऐसा समझा गया कि हमने सबसे बुरा दौर देख लिया है और हम इससे निकल गए है और अब इकनॉमी खोली चाहिए. इसी संतुष्टता से हमें नुकसान हुआ."

“पहली वेव के खिलाफ थोड़ी सफलता की वजह से ही शायद भारत ने अपनी जनसंख्या के लिए पर्याप्त वैक्सीन नहीं बनाई. हो सकता है सोचा गया हो कि अभी समय है, कि हम वायरस से निपट चुके हैं और वैक्सीनेशन धीरे-धीरे शुरू कर सकते हैं.” 
रघुराम राजन

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में फाइनेंस के प्रोफेसर रघुराम राजन ने कहा कि सरकार अब 'काम पर लगी' है और 'इमरजेंसी मोड' में है.

देश में पिछले 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 पहुंच चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT