advertisement
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी वेव का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से देश में 3 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं. भारत ने 4 लाख नए संक्रमण मामलों का भी रिकॉर्ड बनाया है. मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और एक दिन में 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि संक्रमण में तेजी से 'नेतृत्व और दूरदर्शिता की कमी' सामने आई है.
ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में राजन ने कहा कि पिछले साल की पहली वेव के बाद दोबारा संक्रमण में तेजी आना दिखाता है कि लोग संतुष्ट होकर बैठ गए थे. राजन ने कहा, "अगर आप सावधान होते, अगर आप चौकन्ने होते, तो आपको समझना चाहिए था कि ये अभी खत्म नहीं हुआ है."
रघुराम राजन ने ब्लूमबर्ग से कहा, "पिछले साल मामलों में कमी आने के बाद ऐसा समझा गया कि हमने सबसे बुरा दौर देख लिया है और हम इससे निकल गए है और अब इकनॉमी खोली चाहिए. इसी संतुष्टता से हमें नुकसान हुआ."
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में फाइनेंस के प्रोफेसर रघुराम राजन ने कहा कि सरकार अब 'काम पर लगी' है और 'इमरजेंसी मोड' में है.
देश में पिछले 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 पहुंच चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)