मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में COVID-19 के नए वेव के लिए आर्कटुरस वेरिएंट जिम्मेदार,साथ लाया नया लक्षण

भारत में COVID-19 के नए वेव के लिए आर्कटुरस वेरिएंट जिम्मेदार,साथ लाया नया लक्षण

कन्जंगक्टवाइटिस भारत में COVID वेरिएंट आर्कटुरस के लक्षणों में से एक

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COVID-19:&nbsp;ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB1.1.6 को आर्कटुरस नाम दिया गया है.</p></div>
i

COVID-19: ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB1.1.6 को आर्कटुरस नाम दिया गया है.

(फोटो:फिट हिंदी)

advertisement

20 अप्रैल (गुरुवार) को भारत में COVID-19 के 12,591 नए केस दर्ज किए गए. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 65,286 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,767 नए COVID-19 के मामले सामने आये हैं. कुल 1427 मरीज ठीक हुए और 6 की मौत हुई है. राज्य में 6046 एक्टिव मामले हैं. आज की कोविड पॉजिटिविटी 28.63% है.

नए डेवलपमेंट:

  • ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB1.1.6, जो भारत में वर्तमान COVID वेव का कारण माना जा रहा है, को आर्कटुरस नाम दिया गया है.

  • डॉक्टरों ने मरीजों में ऐसे सिम्प्टम्स की सूचना दी है, जो पहले कोविड में नहीं देखे गए थे. विशेष रूप से, कन्जंगक्टवाइटिस और आंखों में खुजली.

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अन्य ऑमिक्रॉन स्ट्रेनों की तुलना में आर्कटुरस के अधिक तेजी से फैलने या अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने का कोई सबूत नहीं है.

यह क्यों मायने रखता है: COVID की इस लहर में, मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर सहित प्रमुख शहरों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि की सूचना मिल रही है.

COVID मामलों में यह बढ़ाव महीनों बाद आया है. यहां तक कि, अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बिडेन ने, एक सप्ताह पहले, 10 अप्रैल को एक बिल पर साइन किया जिसमें आधिकारिक रूप से COVID नेशनल इमरजेंसी के समाप्ति की घोषणा की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या यह चिंता का कारण है? पिछले हफ्ते फिट से बात करते हुए, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डॉ. श्रीनाथ रेड्डी ने स्पष्ट किया, "विभिन्न कारणों से, मुझे लगता है कि हमें समय-समय पर ऐसे बढ़ाव दिखेंगे."

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक अधिक तेजी से फैलने वाला कोई वेरिएंट सामने नहीं आता है और हमें गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं दिखाई देती है, तब तक चिंता करने का कोई कारण नहीं है.

देश भर में वैज्ञानिक इस वेरिएंट पर ध्यान रख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Apr 2023,06:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT