advertisement
New Covid Variant ERIS: एक नए कोविड-19 वेरिएंट, एरिस (ERIS) या ईजी.5.1 (E.G 5.1) ने यूनाइटेड किंगडम की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इसके मामलों में वृद्धि हुई है. ब्रिटेन (UK) में हर सात नए कोविड मरीजों में से एक एरिस (ERIS) से प्रभावित है.
एरिस (ERIS) की पहचान पहली बार इस साल 3 जुलाई को ओमिक्रॉन के स्ट्रेन के रूप में की गई थी. यहां जानते हैं क्या हैं उसके लक्षण और एक्सपर्ट्स का क्या है इस पर कहना.
ब्रिटेन में कोरोना के एक नए वेरिएंट से संक्रमण की दर में तेज उछाल देखा गया है. इस वेरिएंट का नाम EG.5.1 जो ओमिक्रॉन से म्यूटेट होकर पैदा हुआ है. इसे जुलाई की शुरुआत में पहली बार डिटेक्ट किया गया था. तब से WHO समेत कई एजेंसियां इस वेरिएंट पर नजर बनाए हुए हैं.
3 अगस्त को UKHSA द्वारा जारी एक रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा था कि रेस्पिरेटरी नमूनों से पहचाने जाने वाले COVID -19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है.
वास्तव में, XBB.1.16 के बाद, ERIS ब्रिटेन में सबसे अधिक COVID-19 मामलों का कारण बन रहा है.
Independent के अनुसार, ये एरिस के सबसे आम लक्षण हैं,
बहती नाक
सिर दर्द
थकान
छींक आना
गला खराब होना
दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिटेन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्येयियस ने लोगों से कहा है कि वे COVID -19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए सावधानी बरतना जारी रखें.
डब्ल्यूएचओ ने दो हफ्ते पहले ही EG.5.1 वेरिएंट पर नजर रखना शुरू कर दिया था. तब डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि हालांकि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से बेहतर सुरक्षित हैं, लेकिन देशों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए.
इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया वेरिएंट अधिक गंभीर है क्योंकि नए यूकेएचएसए डेटा से पता चलता है कि यह अब देश के सभी कोविड-19 मामलों का 14.6% है, यहां तक कि कोविड-19 मामले की दर में वृद्धि जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined