advertisement
Room Heater Harmful Effect: उत्तर भारत में ठंडाके की ठंड पड़ रही हैं, ऐसे में ब्लोअर और रूम हीटर का इस्तेमाल बड़ जाता हैं. कई लोग ऐसे होते है जो बहुत देर तक लगातार रूम हीटर ब्लोअर के सामने बैठे रहते है वहीं कुछ लोग सोते समय ब्लोअर ऑन करके रखते है. ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है, जो शरीर के अंगों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
एलर्जी और अस्थमा की समस्या
रूम हीटर के कारण हवा में कम हुई नमी आपमें कुछ प्रकार की एलर्जी की समस्या को भी ट्रिगर करने वाली हो सकती है. पहले से ही संवेदनशील व्यक्तियों या फिर जिन लोगों को अस्थमा या सांस की समस्या रही है, उनमें लक्षण और भी बिगड़ सकते हैं.
स्किन को नुकसान
अगर कोई व्यक्ति लंबे वक्त तक रूम हीटर ब्लोअर के सामने बैठता है तो उससे उसके त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है. इसकी वजह से चेहरे पर मोटे-मोटे फफोले और पूरे शरीर पर दाने निकलने लगते हैं. यह एक तरह की हीट एलर्जी है.
नेसल पैसेज सूख सकता
ब्लोअर और रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल करने से नाक का पैसेज सूखने लगता है. जिसकी वजह से नाक से खून निकलने लगता है. जिसके कारण नाक के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है.
ब्रेन में हो सकती है इंटरनल ब्लीडिंग
ब्लोअर और हीटर के ज्यादा इस्तेमाल के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ता है जिसके कारण ब्रेन में खून की कमी होने लगती है इसकी वजह से ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग भी हो सकती है और यह मौत का कारण भी हो सकता है.
हीटर को हमेशा उचित तापमान पर सेट करें ताकि आपका कमरा ज्यादा गर्म न हो.
हीटर का इस्तेमाल करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़किया खोल कर रखें.
सर्दियों की ठंड से बचना है तो गर्म कपड़े पहने हीटर पर निर्भर नहीं रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined