advertisement
देश के हेल्थ सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन नीति आयोग की तरफ से हाल ही में जारी ‘हेल्दी स्टेट प्रोग्रेसिव रिपोर्ट’ के मुताबिक, हेल्थ सेक्टर में काफी काम करने की जरूरत है.
वहीं ‘इंटरनेशनल हेल्थकेयर इंडेक्स’ में भी भारत की स्थिति अच्छी नहीं है. 195 देशों की इस सूची में भारत 154वें पायदान पर है. हेल्थ सेक्टर में भारत के राज्यों की हालात और सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजनाओं पर डालते हैं एक नजर-
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य के मामले में राज्यों की लिस्ट में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सबसे नीचले पायदान पर है. हालांकि अगर बेहतरीन राज्यों की बात करें तो केरल सबसे ऊपर है. उसके बाद पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात का स्थान है.
इस लिस्ट में अब झारखंड जहां 7वें पायदान पर पहुंच गया है, वहीं जम्मू कश्मीर भी 14वें स्थान पर काबिज हो गया है.
जनसंख्या और क्षेत्रफल के मामले में देश के कई बड़े राज्य स्वास्थ्य के मामले में काफी पीछे हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे बदतर हालात उत्तर प्रदेश के हैं. उसके बाद, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और मध्य प्रदेश इस सूची में है. आयोग का कहना है कि देश के इन राज्यों को ज्यादा तेजी और मेहनत से सुधार काम करने की जरूरत है.
लोगों के स्वास्थ्य के लिए सरकार की तरफ से कई तरह योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें प्रमुख रूप से मातृ और किशोर स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, इंद्रधनुष, रोग नियंत्रण कार्यक्रम और परिवार नियोजन कार्यक्रम है.
केंद्र सरकार की तरफ से अब सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत हो रही है. नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत इसे 'आयुष्मान भारत' का नाम दिया गया है और इसे सरकार की औपचारिक मंजूरी मिल गई है.
इस योजना में परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं है. अस्पताल में दाखिल होने से पहले और दाखिल होने के बाद के सभी खर्च शामिल किए जाएंगे. इस स्कीम का लाभ पूरे देश में मिलेगा और योजना के अंतर्गत कवर किये गये लाभार्थी को पैनल में शामिल देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस लाभ लेने की अनुमति होगी.
आयुष्मान भारत के तहत पहले से चली आ रही बीमारियों को भी किया कवर किया जाएगा और उनको भी फायदा मिलेगा जिनकी पहचान गरीब के रूप में हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम को मंजूरी, जानिए स्कीम से जुड़ी हर बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined