फ्रांस में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,078 हो गई है.

वहीं, महामारी से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रहेगी और ऐसे में उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि देशभर के अस्पतालों में अकेले रविवार को हुई मौतों के बाद, एक दिन में 357 से 5,889 मौतें देखने को मिली.

मिनिस्ट्री ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इसके अलावा, देशभर में नर्सिंग होम द्वारा की गई गिनती में पाया गया कि 1 मार्च से 2,189 मौतें हुई हैं.

देश में महामारी की शुरुआत होने के बाद से कुल 70,478 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि नर्सिंग होम में पुष्टि या संभव वाले मामलों की संख्या बढ़कर 22,361 हो गई है.

कुल 28,891 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6,978 लोगों को आईसीयू में जीवत रखने के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Apr 2020,11:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT