ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: फ्रांस में 8,078 लोगों की मौत

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,078 हो गई है.

वहीं, महामारी से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रहेगी और ऐसे में उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि देशभर के अस्पतालों में अकेले रविवार को हुई मौतों के बाद, एक दिन में 357 से 5,889 मौतें देखने को मिली.

मिनिस्ट्री ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इसके अलावा, देशभर में नर्सिंग होम द्वारा की गई गिनती में पाया गया कि 1 मार्च से 2,189 मौतें हुई हैं.

देश में महामारी की शुरुआत होने के बाद से कुल 70,478 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि नर्सिंग होम में पुष्टि या संभव वाले मामलों की संख्या बढ़कर 22,361 हो गई है.

कुल 28,891 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6,978 लोगों को आईसीयू में जीवत रखने के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×