advertisement
रमजान खत्म हो गया है, और अब ईद आ गई है. आपका दिल ईद की खुशियों में डूबा हुआ होगा. आपके शरीर को भले ही अब तक रोजा रखने की आदत पड़ चुकी है. लेकिन ईद के बाद इसे फिर पुराने रूटीन पर लौटना होगा. ऐसे में कुछ सावधानियां जरूरी है ताकि आपका शरीर संतुलित रहे.
रमजान के पूरे एक महीने तक आपकी बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के स्टेज से गुजरती है. उस दौरान आपके शरीर में कई बदलाव होते हैं.
दिन भर रोजा रखने के बाद आपकी बॉडी उसकी आदी हो जाती है. ऐसे में ईद के दिन खाने में सावधानी बरतें. नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं.
आइए जानते हैं हेल्थ न्यूट्रीशनिस्ट और डायटीशियन ईद के दिन बगैर सोचे-समझे खा कर बीमार पड़ने से बचने के लिए क्या सलाह देते हैं
लखनऊ इंटिग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की डाइटीशियन रिफत जुबैदा कहती हैं, ‘एक महीने के परहेज के बाद अगर आप अपना पेट ढेर सारी चीजों से भरने लगेंगे तो जाहिर है ये आपके और आपके पेट के लिए अच्छा नहीं होगा.खाने में कुछ एहतियात बरत कर आप अपनी सेहत बरकरार रख सकते हैं.’
जानी मानी हेल्थ न्यूट्रीशनिस्ट रूपाली दत्ता के अनुसार रमजान के बाद ईद में इन चीजों का ख्याल रखें.
ईद में घर से बाहर की चीजें मंगाने के बजाए घर पर बना कर खाएं. अक्सर लोग मेहमानों के सामने दस्तरख्वान लम्बा चौड़ा करने के लिए एक दो आइटम बाहर से मंगा लेते हैं. ऐसा करना पेट के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
जी हां पेट आपका है. जितना ख्याल रखेंगे वो आपकी ही सेहत के लिए अच्छा रहेगा. इसलिए घर पर आए गेस्ट के साथ बार-बार खाने पर ना बैठें. ना ही ईद में किसी के घर ईद मिलने जाने पर बार बार खाएं.
ईद में खबसूरत लगने वाले खाने को देख कर लालच करने के बजाय अपने पेट की सुनिए. तला भुना और ज्यादा मीठा खाने के बजाय बैलेंस्ड खाना लें. अगर मीठा खाने का दिल करे तो फल खाएं.
बहुत से लोग ईद के दिन बगैर कुछ खाए पिए रह जाते हैं . ये कह कर कि रोजा रख कर अब भूखा रहने की आदत हो गई है. तो जनाब रोजे खत्म हो गए हैं, ईद हेल्दी खा पी कर मनाएं .अपनी पुरानी रूटीन को बेहतर बनाते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें - रमजान और रोजे की वो बातें जिसे हिंदू, मुसलमान सबको जानना चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jun 2018,06:35 PM IST