ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान और रोजे की वो बातें जिसे हिंदू, मुसलमान सबको जानना चाहिए 

आइए आपको बताते हैं रमजान में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रमजान आते ही कई लोग रोजा रखने वालों से अलग अलग तरह के सवाल करते हैं. क्या रोजे में पानी पी सकते हैं? जूस या सिगरेट? अगर ये नहीं तो फिर आलू का चिप्स? अरे चाय कोई कैसे छोड़ सकता है? झूठ तो नहीं बोलते हैं ना? यही नहीं रमजान आते ही इंटरनेट से लेकर व्हाट्सप्प पर खजूर, खीर, शरबत और फलों की फोटो शेयर होने लगती है.

जैसे मानो ये महीना भूखे रहने का नहीं बल्कि खाने पीने का हो. लेकिन असल में रमजान सिर्फ भूखे रहने का नाम ही नहीं है बल्कि खुद पर कंट्रोल करना, बुराई को हराना, गरीबों के दर्द को महसूस करना, उनकी मदद करना और खुद को एक अच्छा इंसान बनाने का पूरा प्रोसेस है. वो कहते हैं ना, ना बुरा देखो, ना बुरा सुनो और ना बुरा बोलो. कुछ वैसा ही रमजान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आइए आपको बताते हैं रमजान में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं.
रमजान
(फोटो: iStock)

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान नौवां महीना है.तो आइए आपको बताते हैं रमजान में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं. सबसे पहले बात करते हैं कि क्या नहीं कर सकते हैं रमजान में.

रोजा में ये चीजें बिलकुल ना करें

  • रोजे की सबसे पहली शर्त है भूखे रहना. मतलब सुबह जब सबसे पहली अजान होती है उस वक्त से लेकर शाम में सूरज डूबने तक कुछ भी नहीं खाना है ना ही पीना. कुछ नहीं मतलब कुछ भी नहीं. सिगरेट, जूस, चाय, पानी कुछ भी नहीं.
  • इस्लाम में शराब हराम है, मतलब शराब पीना गुनाह माना जाता है. इसलिए रोजे के दौरान भी शराब का सेवन की एकदम मनाही है.
  • दूसरों की बुराई या झूठ बिलकुल भी ना बोलें
  • लड़ाई, झगड़ा, गाली देना इन सब चीजों से रोजा टूट जाता है
  • शारीरिक संबंध बनाना भी मना है
  • किसी भी औरत या मर्द को गलत नजर से देखना भी मना
  • जानबूझ कर उल्टी करने से भी रोजा टूट जाता है

रोजे में इन चीजों का रखें खयाल और सवाब से हो जाएं मालामाल

रमजान का महीना इबादत का महीना है. मतलब इस महीने ज्यादा से ज्यादा ऐसा काम किया जाये जिससे अल्लाह खुश हो. और अल्लाह को खुश करने के लिए सबसे जरूरी है उसके बताए रास्ते पर चलना.

  • ज्यादा से ज्यादा अल्लाह को याद करें. नमाज और क़ुरान पढ़ें. क्योंकि इस महीने में जो इबादत की जाती है, आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बरकत देती है.
आइए आपको बताते हैं रमजान में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं.
नई दिल्ली की जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के बाद मस्ती करते बच्चे 
(फोटो: पीटीआई)
  • एक दूसरे की मदद करें
  • जकात और फितरा दें. मतलब गरीब को ज्यादा से ज्यादा दान करें
  • रोजेदारों को इफ्तार कराएं
  • मिस्वाक (दातुन) करना
  • सेहरी (सुबह के वक्त का खाना) का इंतजाम करें, मतलब सुबह सूरज निकलने से पहले कुछ खाएं और दूसरों को भी खिलाएं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजा इस्लाम की पांच अहम बातों में से एक है. जो सभी बालिग पर वाजिब है. वाजिब मतलब करना ही होगा, नहीं करने पर गुनाह के भागीदार होंगे.

सुनने में तो आपको लग रहा होगा कि ये वाजिब शब्द बहुत कड़ा है. मतलब कोई बीमार हो या फिर कोई मजबूरी हो तो वो क्या करेगा? तो ऐसे में उनके लिए भी रास्ता है.

इन हालत में रोजे में छूट

  • बीमार के लिए माफी- अगर कोई बीमार है, जिसमें डॉक्टर ने भूखे रहने से मना किया है. या फिर वो कुछ ऐसी दवा खा रहा है जिसे छोड़ने से उसकी बीमारी बढ़ जाएगी तो वो रोजा छोड़ सकता है.
  • यात्रा के दौरान छोड़ सकते हैं रोजा- कोई लंबी यात्रा पर है और अगर रोजा रखने में परेशानी आ सकती है तो रोजा छोड़ा जा सकता है. लेकिन छोड़े हुए रोजे का बदला बाद में रोजा रख कर पूरा करना होगा.
  • प्रेग्नेंट औरतें को छूट- प्रेग्नेंट औरतें या नई-नई मां बनने वाली महिलाएं, जो बच्चे को दूध पिलाती हैं, वह भी रोजा नहीं रख सकतीं हैं
  • बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भी रोजा रखने में छूट दी गई है.
आइए आपको बताते हैं रमजान में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं.
मदीना के मसजिद-ए-हरम मसजिद में इफ्तार के लिए बैठे रोजेदार.
(फोटो: शादाब मोइज़ी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन हालातों में नहीं टूटते हैं रोजे

रोजा को लेकर कई तरह के भ्रम सामने आते रहते हैं. किन हालातों में रोजा टूट जाता है किन हालातों में नहीं? आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ धारणाओं और मान्यताओं के बारे में.

  • गलती से कुछ खा लेने से नहीं टूटता है रोजा- कई बार इंसान ये भूल जाता है कि वो रोजा है और ऐसे में गलती से कुछ खा लेता है, तो इस हालत में रोजा नहीं टूटेगा. लेकिन इसके लिए शर्त है कि अगर खाने के बीच में ही आपको याद आ जाए कि आप रोजा हैं तो खाना तुरंत छोड़ देना होगा.
  • नहाने के दौरान पानी का नाक या मुंह में जाना- कई बार नहाने के वक्त पानी मूंह या नाक में चला जाता है तो ऐसे मौके पर रोजा टूटता नहीं है, लेकिन जानबूझ कर पानी पी लेने से रोजा टूट जाएगा
  • अपना थूक निगलने से नहीं टूटता है रोजा
  • नाखुन काटने या बाल दाढ़ी बनाने से भी नहीं टूटता है रोजा

इस्लाम की पांच मुख्य बातें हैं. कलमा (अल्लाह को एक मानना), नमाज, जकात (दान), रोजा और हज (मक्का की यात्रा). एेसे रमजान के महीने में ही कुरान शरीफ दुनिया में उतरा था, इसलिए भी ये महीना बहुत खास है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ भूखे रहने का नहीं, दिल को पाक-साफ  बनाने का महीना है रमजान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×