मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डायबिटीज के इन 10 लक्षणों के बारे में जानते हैं आप?

डायबिटीज के इन 10 लक्षणों के बारे में जानते हैं आप?

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए

क्‍व‍िंट हिंदी
फिट
Updated:
डायबिटीज के बारे में जल्द पता लगना जरूरी है
i
डायबिटीज के बारे में जल्द पता लगना जरूरी है
(फोटो:iStock)

advertisement

डायबिटीज सेहत के लिए खराब है. शुगर लेवल ज्यादा होना भी अच्छा नहीं और कम होना भी बुरा है. डायबिटीज ना हो तो बहुत अच्छा है, पर अगर है तो जल्द से जल्द इसके बारे में पता लगना जरूरी है.

आपको हैरानी हो सकती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि खानपान के लक्षणों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं है. डायबिटीज बड़ी तेजी से देश में पैर पसार रही है. इसलिए इन लक्षणों की अनदेखी मत करिए, चुपके-चुपके आने वाले इन लक्षणों को डायबिटीज की आहट समझिए.

1. प्यास लगना

जरूरत से ज्यादा प्यास लगने की अनदेखी मत कीजिए(इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल)

2. बार बार पेशाब लगना

कोई ज्यादा पानी पीएगा तो उसे बार बार बाथरूम तो जाना ही पड़ेगा. लेकिन अगर ये असामान्य तौर पर ज्यादा है, तो ये ठीक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस क्यों रद्द हुआ

3. थकावट

बिना कोई कामधाम किए भी अगर थकावट का अहसास हो, तो सतर्क हो जाइए. आलसी होना अलग बात है और थके-थके रहना बिल्कुल अलग है.

ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होने से थकावट होती है. शरीर में ग्लूकोज की अधिकता या कमी से थकावट होती है.

4. खुजली

अनियंत्रित डायबिटीज से गुप्तांगों के आसपास खुजली और जलन होने लगती है क्योंकि ज्यादा शुगर से इंफेक्शन हो जाता है. हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं होता लेकिन अगर डायबिटीज होने पर इसका इलाज फौरन जरूरी है.

डायबिटीज से खुजली और जलन की परेशानी आ सकती है(इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल)

5.आंखों में दिक्कत

ज्यादा शुगर की वजह से आंखों के लेंस में सूजन आ जाती है. जिससे दिखाई देने में दिक्कत होने लगती है. धुंधला दिखना भी इसका लक्षण है. आंखें अगर सूख जाती हैं, तो ये भी डायबिटीज की चेतावनी है. आंखों का टेस्ट कराना जरूरी है.

ज्यादा शुगर की वजह से विजन में दिक्कत(इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. घाव जल्दी ना भरना

चाकू, ब्लेड या किसी भी पैने सामान से दूर रहिए. अगर घाव जल्दी नहीं भर रहा है तो तुरंत डायबिटीज चेक कराना जरूरी है. डायबिटीज से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है.

चोट जल्दी ठीक नहीं हो रही मतलब डायबिटीज का खतरा(इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल)

7. ज्यादा भूख लगना

भूख ज्यादा लगने की कई वजह हो सकती हैं, उनमें से एक डायबिटीज भी है. अगर जरूरत से ज्यादा भूख लग रही है, तो उसपर ध्यान दीजिए.

8. वजन अचानक गिरना

जिस तरह वजन बढ़ना खतरनाक है उसी तरह वजन में अचानक कमी आना भी सेहत के लिए खतरनाक है. डायबिटीज में शरीर की मांसपेशियों का प्रोटीन टूटने लगता है. इसके साथ शरीर का अतिरिक्त ग्लूकोज निकालने के लिए किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है. ध्यान रखिए वजन में अचानक कमी चेतावनी है.

9. स्किन समस्याएं

डायबिटीज होने पर शरीर में खुजली, काले निशान और दूसरे निशान पड़ते हैं. अगर शरीर में इस तरह के बदलाव हो रहे हैं, तो उन पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है.

10. इन लक्षणों पर भी ध्यान दीजिए

सुनाई देने में दिक्कत, हाथ, पैर या उंगलियों का सुन्न पड़ना, मसूढ़ों में खून आना, पिंडलियां अकड़ जाना. बार-बार पसीना आना और बार-बार पानी पीने के बावजूद मुंह सूखा लगना. जरूरी नहीं कि डायबिटीज में ये सभी लक्षण एकसाथ नजर आएं. लेकिन अगर इनमें से दो लक्षणों का अहसास भी होता है तो इनकी अनदेखी मत कीजिए और फौरन डॉक्टर को दिखाइए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Mar 2018,04:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT