मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्तन कैंसर की पहचान के लिए साल में 2 बार करायें MRI

स्तन कैंसर की पहचान के लिए साल में 2 बार करायें MRI

ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए सालाना मैमोग्राम कराने की बजाय हर छह महीने पर MRI करवाना बेहतर है

क्विंट हिंदी
फिट
Updated:
ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए सालाना मैमोग्राम कराने की बजाय हर छह महीने पर MRI करवाना बेहतर है
i
ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए सालाना मैमोग्राम कराने की बजाय हर छह महीने पर MRI करवाना बेहतर है
(फोटो: iStock)

advertisement

महिलाओं को स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए सालाना मैमोग्राम कराने की बजाय हर छह महीने पर एमआरआई करवाना बेहतर रहेगा, ऐसा कहना है शोधकर्ताओं का. रिसर्च के नतीजों से पता चलता है कि हर छह महीने पर डायनेमिक-कंट्रास्ट-एंहैंस्ड मैगनेटिक रिसोनेंस इमेजिंग यानी डीसीई-एमआरआई कराने से शुरुआती स्तर से पहले ही स्तन कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख है. ये किसी भी महिला को हो सकता है, हालांकि 40 साल की उम्र के बाद इसकी संभावना ज्यादा होती है. दुनिया भर में शहरी महिलाओं में स्तन कैंसर के मामलों हर साल इजाफा हो रहा है. लेकिन कुछ सावधानियां बरतने पर समय से पहले ही इसकी पहचान की जा सकती है, और इस घातक बीमारी को हराया जा सकता है. आमतौर पर मैमोग्राम को स्तन कैंसर का पहले से पता लगाने के लिए कारगर तरीका माना जाता है, लेकिन जिन महिलाओं में स्तन कैंसर होने का ज्यादा खतरा रहता है, उन्हें सिर्फ मैमोग्राम के भरोसे नहीं रहना चाहिए. उनके लिए एमआरआई बेहतर विकल्प है. शिकागो यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आयी है.

DCE-MRI से मैमोग्राम की तुलना में ज्यादा पहले ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हो जाती है (फोटो: iStock)
<b>ज्यादातर महिलाओं के लिए मैमोग्राम करवाना जरूरी है, लेकिन उच्च जोखिम श्रेणी की महिलाओं के लिए साल में एक बार मैमोग्राम्स कराने की बजाए हर छह महीने पर डीसीई-एमआरआई कराना ज्यादा बेहतर होगा”</b>
ओलुफनमिलायो ओलोपाडे , शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

ये रिसर्च सालाना सैन एंटोनियो स्तन कैंसर सिम्पोजियम में प्रस्तुत किया गया, जिसमें ओलोपाडे ने कहा, "उच्च जोखिम वाली युवा महिलाओं के समूह, खासकर वे महिलाएं जिनमें बीआरसीए1 म्यूटेशन पाया गया है, उनके लिए हम हर छह महीने में डीसीई-एमआरआई कराने का समर्थन करते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शोधकर्ताओं ने ये भी सलाह दी है कि सभी महिलाओं को बीआरसीए1 और बीआरसीए2 टेस्ट 30 साल की उम्र में करा लेना चाहिए, चाहे उनके परिवार में किसी को कैंसर रहा है या नहीं रहा है. इस परीक्षण से म्यूटेशन का पता लगाया जा सकता है और कैंसर से बचाव के लिए शुरुआती कदम उठाए जा सकते हैं.

शहरी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (फोटो: iStock)

स्तन कैंसर की प्रमुख वजह

  • अनुवांशिक कारण - परिवार में अगर किसी को पहले ये बीमारी हुई हो
  • पहला बच्चा 30 साल की उम्र के बाद होना
  • बच्चे को स्तनपान नहीं कराना
  • शराब का सेवन
  • पीरियड्स कम उम्र में शुरु होना, या ज्यादा उम्र में बंद होना

रोग के लक्षण

  • स्तन में दर्द रहित गांठ बनना
  • स्तन के आकार में बदलाव
  • स्तन पर गड्ढे बनना
  • स्तन के स्किन का रंग बदलना
  • स्तन से रक्तस्राव होना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Dec 2017,09:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT