मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन,US के बाद अब EU देशों ने फाइजर कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

ब्रिटेन,US के बाद अब EU देशों ने फाइजर कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

अब इन 27 देशों के नागरिकों को कोरोना वायरस वैक्सीन दी जा सकेगी.

क्विंट हिंदी
फिट
Updated:
फाइजर ने जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ मिलकर विकसित की है कोविड वैक्सीन
i
फाइजर ने जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ मिलकर विकसित की है कोविड वैक्सीन
(फोटो: iStock)

advertisement

अमेरिका और ब्रिटेन से इमरजेंसी अप्रूवल मिलने के बाद अब फाइजर कोरोना वैक्सीन के लिए एक और राहत की खबर है. अब EU के मेडिसिन रेगुलेटर यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (EMA) ने भी फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन लोगों को दिए जाने को लेकर मंजूरी दे दी है. बता दें कि यूरोपियन यूनियन (EU) के तहत 27 देश आते हैं. मतलब एक झटके में अब इन 27 देशों के नागरिकों को कोरोना वायरस वैक्सीन दी जा सकेगी.

यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (EMA) ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बारे में जानकारी दी. आने वाले दिनों में यूरोप के करीब 49 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन दी जाएगी.

EMA चीफ एमर कुक ने कहा है कि ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि एक घातक महामारी के लिए एक साल से भी कम वक्त में वैक्सीन तैयार हो गई है. हमारी तरफ से मंजूरी दिए जाने का मतलब है कि EU के नागरिक अब भरोसे के साथ वैक्सीन ले सकते हैं और ये वैक्सीन सारे क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा करती है.

दूसरे देशों में भी वैक्सीन लगाने का काम तेजी पकड़ रहा है. एक दिन पहले ही खुद अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन ने लाइव टेलीविजन पर कोविड वैक्सीन लगवाई. ऐसा अमेरिका के लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास बढ़ाने के लिए शुरू किए गए कैंपेन के तहत किया गया.

बाइडेन ने ट्विटर पर लिखा, “आज मुझे कोविड-19 वैक्सीन मिली. इसपर बिना रुके काम करने वाले साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स का शुक्रिया. हम आपके आभारी हैं. और अमेरिकी लोग- घबराने की कोई बात नहीं है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जब वैक्सीन उपलब्ध होगी, इसे लगवाएं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Dec 2020,03:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT