अमेरिका: जो बाइडेन ने लाइव TV पर लगवाई कोविड वैक्सीन

अमेरिका के लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए नामचीन हस्तियां सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रही हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: ट्विटर/जो बाइडेन)
i
null
(फोटो: ट्विटर/जो बाइडेन)

advertisement

अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन ने लाइव टेलीविजन पर कोविड वैक्सीन लगवाई. ऐसा अमेरिका के लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास बढ़ाने के लिए शुरू किए गए कैंपेन के तहत किया गया. वैक्सीन लगवाने के बाद बाइडेन ने ट्विटर पर अमेरिकी लोगों से अपील करते हुए लिखा कि उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

78 साल के बाइडेन को डेलावेयर के नेवार्क में क्रिस्टिना अस्पताल में फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.

बाइडेन ने ट्विटर पर लिखा, “आज मुझे कोविड-19 वैक्सीन मिली. इसपर बिना रुके काम करने वाले साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स का शुक्रिया. हम आपके आभारी हैं. और अमेरिकी लोग- घबराने की कोई बात नहीं है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जब वैक्सीन उपलब्ध होगी, इसे लगवाएं.”

अमेरिका के लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए नामचीन हस्तियां सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रही हैं. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लू बुश और और बिल क्लिंटन ने भी कुछ समय पहले टीवी पर वैक्सीन लगवाने की बात कही थी.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी को पिछले हफ्ते कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक इस कैंपेन में हिस्सा नहीं लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइजर के बाद मॉडर्ना को भी मिली अनुमति

फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन देने के बाद, FDA ने 18 दिसंबर को मॉडर्ना की वैक्सीन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी.

अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा मौतें

अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार पहुंच गई है. पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मौतें (35 हजार से ज्यादा) न्यूयॉर्क में हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2020,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT