मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंगर KK को अस्पताल लाने में हुई लापरवाही, करीब 3 घंटे की हुई देरी?

सिंगर KK को अस्पताल लाने में हुई लापरवाही, करीब 3 घंटे की हुई देरी?

Singer KK passes away: डॉक्टर के अनुसार यह एक बहुत बड़ी ट्रैजेडी हुई है, जिसे शायद होने से रोका जा सकता था.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Singer KK का कोलकाता में निधन </p></div>
i

Singer KK का कोलकाता में निधन

फोटो-Insta @KK

advertisement

KK 90 के दशक के वो गायक थे, जिनके गाने दोस्ती और प्यार के माहौल में अनोखी मिठास घोल देते थे. पिछले तीन दशकों में भारतीय संगीत प्रेमियों को कई हिट गाने देने वाले गायक KK का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोलकाता में एक समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन कर रहे थे. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई.

फिट हिंदी ने कोलकाता के एक अनुभवी डॉक्टर से बात की. KK की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कोलकाता हार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन, डॉ कुणाल सरकार ने कहा “KK के कॉन्सर्ट में सभागार (auditorium) क्षमता से कहीं अधिक भरा हुआ था. ज्यादा से ज्यादा 2 हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में 7 हजार लोग जमा थे. ऑडिटोरियम में वेंटिलेशन की समय थी और कोलकाता का मौसम बहुत ही ह्यूमस (humid) है. मुझे ऐसा लगता है कि जिस माहौल में KK को शो करना पड़ा था वो सही नहीं था". डॉ कुणाल सरकार आगे कहते हैं-

"सुनी खबरों से मुझे लगता है कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहे वो महत्वपूर्ण ढाई-तीन घंटे, जो बर्बाद हुए स्थिति को समझने और KK को सीधे हॉस्पिटल न पहुंचा कर होटल ले जाने में. कॉन्सर्ट साउथ कोलकाता में हो रहा था और वहां से KK को करीब 10 किलोमीटर दूर नॉर्थ कोलकाता होटल लाया गया, जिसका कोई मतलब नहीं बनता था. रास्ते में कई अच्छे हॉस्पिटल थे, जहां उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा मिल सकती थी. पर ऐसा नहीं किया गया. इतना ही नहीं होटल में भी 1 घंटे इंतजार के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और वो भी जो होटल के बगल में नहीं था. ये पूरा मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक बहुत बड़ी ट्रैजेडी हुई है, जिसे शायद होने से रोका जा सकता था. मामला कुप्रबंध (mismanagement) का भी है".
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मृत्यु का सही कारण अभी पता नहीं ,है क्योंकि उन्हें मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सिंगर केके की अनेचुरल डेथ की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही निधन की असल वजह सामने आ सकेगी. परिवार की अनुमति के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jun 2022,01:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT