ADVERTISEMENTREMOVE AD

Singer KK: सिंगर केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान,'असामान्य मौत' का केस दर्ज

Singer KK passes away: मंगलवार को केके ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय संगीत जगत का एक रौशन सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. लाखों दिलों पर राज करने वाली आवाज खामोश हो गई. मंगलवार को देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. कोलकाता में लाइव शो के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें CMRI अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असामान्य मौत' का केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिलें हैं. सिंगर केके की अनैचुरल डेथ की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही निधन की असल वजह सामने आ सकेगी. परिवार की अनुमति के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.

केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस न्यू मार्केट होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां केके रुके हुए थे. साथ ही पुलिस होटल स्टाफ और आयोजकों से पूछताछ कर सकती है.

केके की मौत पर बीजेपी ने उठाए सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने केके की मौत पर पश्चिम बंगाल की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि, भीड़ कैपेसिटी से ज़्यादा और एसी बंद, पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या कुछ और ही हुआ.

सीएम ममता ने हर संभव मदद का भरोसा दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर केके की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "केके का आकस्मिक और असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरे सहयोगी कल रात से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए. मेरी गहरी संवेदनाएं."

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मशहूर सिंगर केके के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनकी आवाज और गीत अनंत काल तक रहेंगे. उनके दोस्तों, परिवार और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

बॉलीवुड में शोक की लहर

केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छाई है. अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए केके के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की है. इंस्टाग्राम पर केके का गाना शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा, "यकीन ही नहीं आता ऐसा ऐसा प्रतिभाशाली गायक इतनी कम उम्र में हमें छोड़ के चला गया।बहुत याद आओगे दोस्त।ओम शांति!"

सिंंगर विशाल दादलानी ने ट्वीट कर कहा, आंसू नहीं रुकेंगे. वो क्या आदमी था. क्या आवाज है, क्या दिल है, क्या इंसान है. केके हमेशा के लिए है.

अक्षय कुमार, अरमान मलिक, राहुल वैद्य, मुनमुन दत्ता, हर्षदीप कौर, शेखर रवजियानी सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और केके के निधन पर दुख जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×