मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु: बेटी का रेप कराने वाली मां गिरफ्तार, क्या है उसाइट जिसे बेच रही थी मां

तमिलनाडु: बेटी का रेप कराने वाली मां गिरफ्तार, क्या है उसाइट जिसे बेच रही थी मां

Tamil Nadu Minor Rape: मां बेटी का अपने दोस्त से रेप करा रही थी, नाबालिग के उसाइट को कम से कम 8 बार बेचा गया

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><h2>Tamil Nadu Minor Rape: नाबालिग की मां समेत तीन गिरफ्तार</h2></div>
i

Tamil Nadu Minor Rape: नाबालिग की मां समेत तीन गिरफ्तार

(फोटो: wiki commons)

advertisement

तमिलनाडु के इरोड जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 सालों से हो रहे बलात्कार का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं यौन शोषण बाद उसके उसाइट (oocytes), जिसे एग कहा जा रहा है, को कई अस्पतालों में बेचने की बात भी सामने आयी है.

पिछले पांच वर्षों में कम से कम आठ बार नाबालिग बच्ची के उसाइट (oocytes) को राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में बेचा गया.

आखिर क्या होता है उसाइट (oocytes)? आइए जानते हैं.

क्या होता है उसाइट?

फिट हिंदी को एक डॉक्टर ने बताया कि उसाइट ओवरी की अग्रदूत कोशिकाएं (precursor cells) होती हैं. आसान भाषा में समझें तो महिलाओं के शरीर में 2 ओवरी होती है. उसमें उसाइट यानी प्रीकर्सर सेल्स (precursor cells) होता है. शुरू में उसाइट की संख्या बढ़ती है और फिर समय के साथ मैच्योर हो कर वह ओवम बन जाता है.

ओवम को सरल भाषा में 'एग' कहते हैं, यानी कि ओवम बनने से पहले वाले स्टेज के सेल्स को उसाइट कहते हैं.

'एग' मैच्योर सेल होता है, जो स्पर्म के साथ मिल कर फर्टिलाइज होता है और उससे भ्रूण (embryo) बनता है.

ओवम बनने से पहले वाले स्टेज या चरण के सेल्स को उसाइट कहा जाता है.

डॉक्टर ने नाम नहीं बताने की शर्त के साथ बताया कि उसाइट को रेप या किसी भी तरह के शारीरिक संबंध के बाद निकालने का कोई मेडिकल तर्क नहीं है.

महिला के शरीर से उसाइट को निकालने के लिए मेडिकल सेंटर सेटअप चाहिए होता है. IVF तकनीक के लिए उसाइट का उपयोग किया जाता है.

"फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन" के लिए भी उसाइट का उपयोग किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT