advertisement
Cardiac Arrest: स्टार प्लस के मशहूर शो 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की मौत (Nitesh Pandey passes away) हो गई है. बताया जा रहा है कि 51 साल के नितेश की कार्डिएक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से मौत हुई है. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. पिछले 25 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा रहे नितेश पांडे, अनुपमा में धीरज कपूर की भूमिका निभा रहे थे.
राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक, उससे पहले सिंग केके को, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को...ये लिस्ट लंबी होती जा रही है. आखिर युवाओं को क्यों आ रहा है इतना हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट? लोग क्या गलती कर रहे हैं? क्या करना चाहिए कि दिल की सेहत ठीक रहे. फिट हिंदी ने ये सब पूछा अनुभवी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ उद्गीथ धीर से.
1. तनाव
2. जरूरत से ज्यादा कसरत
3. खराब खान पान
1. तनाव न लें
2. ठीक खान पान रखें
3. एक बार में 45 मिनट से ज्यादा कसरत न करें
4.अपनी क्षमता के मुताबिक ही चैलेंज लें
5. अच्छी नींद लें
छाती में दबाव या दर्द महसूस होना
बांह, गला, पेट के ऊपरी हिस्से में भी दबाव
पसीना आना
सांस फूलना
मन घबराना
चक्कर आना
कमजोरी लगना
एसिडिटी-गैस, उल्टी
ऐस्प्रिन की टैबलेट चबाने को दें
स्टैटिन टैबलेट दें
जल्द अस्पताल ले जाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Sep 2022,12:00 PM IST