advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया.
इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है, ''मैं ‘मैन ऑफ द मैच’ की च्वाइस से सहमत नहीं हूं. जिस अंपायर ने इसे शॉर्ट रन बताया, उसे ‘मैन ऑफ द मैच’ होना चाहिए. शॉर्ट रन नहीं था और यही अंतर था.''
मामले पर किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है, ''मैंने एक महामारी के दौरान उत्साहपूर्वक यात्रा की, 6 दिन क्वारंटीन रही और मुस्कुराहट के साथ 5 COVID टेस्ट कराए, लेकिन इस एक शॉर्ट रन ने मुझे काफी तकलीफ पहुंचाई. अगर तकनीक का इस्तेमाल नहीं हो सकता तो इसका मतलब क्या है? यह वक्त है, जब BCCI नए नियम लाए. यह हर साल नहीं हो सकता.''
पंजाब ने अंपायर मेनन के विवादास्पद '' शॉर्ट रन'' कॉल के खिलाफ अपील की है और निष्पक्ष नतीजों के लिए ज्यादा तकनीकी हस्तक्षेप की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)