Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंपायरिंग विवाद के बाद प्रीति जिंटा ने की नए IPL नियमों की मांग

अंपायरिंग विवाद के बाद प्रीति जिंटा ने की नए IPL नियमों की मांग

प्रीति जिंटा ने लीग के मौजूदा 13वें सीजन में क्रिकेट नियमों पर नाराजगी जाहिर की है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
अंपायरिंग विवाद के बाद प्रीति जिंटा की मांग-‘बदलाव की मांग जरूरी’
i
अंपायरिंग विवाद के बाद प्रीति जिंटा की मांग-‘बदलाव की मांग जरूरी’
(फोटो: ट्विटर\वीरेंद्र सहवाग)

advertisement

IPL फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने लीग के मौजूदा 13वें सीजन में क्रिकेट नियमों पर नाराजगी जाहिर की है. किंग्स इलेवन पंजाब को 13वें सीजन के दूसरे मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि मैच का आखिरी समय विवादों से भरा रहा.

जब प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा

मैच के अंतिम क्षणों में अंपायरिंग को लेकर विवाद हो गया और इस पर पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का गुस्सा फूट पड़ा. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल और क्रिस जोर्डन बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी ओवर में जोर्डन द्वारा लिए गए रन को शॉर्ट रन दे दिया लेकिन रिप्ले में देखा गया तो जोर्डन का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के पार था.

इस पर प्रीति ने Tweet कर भड़ास निकाली और उन्होंने टिवटर पर लिखा, " मैंने इस महामारी के दौरान पूरे जोश के साथ यहां तक का सफर किया. छह दिन क्वारंटीन में रही और पांच कोविड टेस्ट कराए वो भी मुस्कुराते हुए, लेकिन वो एक शॉर्ट रन ने मुझे काफी दर्द दिया. अगर तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो इसका फायदा क्या है? यह समय है जब बीसीसीआई को नए नियम लाने चाहिए. यह हर साल नहीं हो सकता."

बदलाव की मांग जरूरी है: प्रीति

प्रीति ने एक और ट्वीट में लिखा, " मैं हार-जीत को विनम्रता से स्वीकार करने में विश्वास रखती हूं और खेल भावना को भी मानती हूं, लेकिन खेल को सुधार करने के लिए नीति में बदलाव करने की मांग करना भी जरूरी है. जो हुआ वो हो चुका और आगे बढ़ना जरूरी है. इसलिए मैं आगे बढ़ रही हूं और हमेशा की तरह सकारात्मक हूं."

इनपुट: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT