Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SRH Vs RR: पराग-तेवतिया ने दिखाया दमखम,राजस्थान की 5 विकेट से जीत

SRH Vs RR: पराग-तेवतिया ने दिखाया दमखम,राजस्थान की 5 विकेट से जीत

रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है. पराग-तेवतिया की शानदार साझेदारी के दमपर ही राजस्थान को ये जीत हासिल हुई है. एक बार फिर तेवतिया ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों पर 45 रन बनाए, वहीं पराग ने 26 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली.

बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही हैदराबाद की टीम

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के दोनों ओपनरों कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो टीम को पिछले मैच की तरह शुरुआत नहीं दिला सके और टीम ने 23 रन के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.

बेयरस्टो को युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. बेयरस्टो ने 19 गेंदों का सामना करने के बाद एक छक्के के सहारे 16 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद वार्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.

वार्नर इस बार अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 48 के स्कोर पर जोफरा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 38 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. वार्नर के आउट होने के बाद पांडे भी आईपीएल में अपना 17वां अर्धशतक पूरा करने के बाद टीम के तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए.

पांडे ने 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. अंतिम के ओवरों में केन विलियम्सन और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करके टीम को 150 के पार पहुंचाया.

विलियम्सन ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन जबकि प्रियम ने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफरा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Oct 2020,07:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT