advertisement
रविवार रात को अबू धाबी में 21 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर हार्दिक पांड्या ने किसी को चौंकाया नहीं क्योंकि ऐसी ही ताबड़तोड़ पारियों की तो उनसे अक्सर उम्मीद की जाती है. मैच दर मैच, सीजन दर सीजन हर बार सबसे दबाव वाले लम्हों में खुद को ना सिर्फ साबित करना बल्कि हर बार ये दिखाना कि वो अपनी क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर हैं, आसान नहीं होता है.
ओह, हो सकता है कई लोगों को ये लगे कि पांड्या और गंभीर शब्द एक साथ सही नहीं जंचते हैं! लेकिन, ऐसा नहीं है. पांड्या ने कमोबेश क्रिस गेल के अंदाज में ही पूरी दुनिया के सामने अपनी एक कूल और बेफिक्र क्रिकेटर वाली छवि बनाई है, लेकिन हकीकत में वह बेहद सुलझे हुए खिलाड़ी हैं.
17 से 20 वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 गेंदों में पांड्या ने 54 रन बनाए, लेकिन जो एक बात आंकड़ों में शायद छिपी रह जाए लेकिन उनकी टीम के स्पोर्ट स्टाफ को बखूबी पता है कि पांड्या शेर की तरह अपने शिकार का चयन काफी सोच समझकर करते हैं. यही वजह है कि उन 14 गेंदों में से 13 गेंद अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी जैसे युवा और कम अनुभवी गेंदबाजों पर बनाए गए.
यानी कि विरोधी को पूरी तरह से पस्त करने के लिए उसकी सबसे कमजोर कड़ी पर सबसे जोरदार प्रहार करना टी20 फॉर्मेट की एक बेहद कारगार नीति है जिसे महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स बखूबी आजमाते आ रहे हैं.
पांड्या से मेरी पहली मुलाकात कभी ना भूलने वाली मुलाकात रही है जबकि मैं दरअसल उनसे नहीं किसी और खिलाड़ी से मिलने गया था. कुछ साल पहले जब पांड्या आईपीएल भी नहीं खेले थे तो वो वडोदरा रणजी टीम के लिए दिल्ली आए थे और मैं इरफान पठान का इंटरव्यू करने उनके होटल पहुंचा था.
उस मुलाकात के बाद पांड्या से कई मुलाकातें हुईं और जो कभी नहीं बदला वो था पांड्या का खुद पर भरोसा. वो आत्म-विश्वास जिसने उन्हें शायद पहले से कह दिया था कि वह आने वाले दिनों के स्टार होंगे. पांड्या के आंकड़े भारत के लिए खेलते हुए ना तो कपिल देव के आसपास हैं और ना ही इरफान पठान के . लेकिन, कम समय में ही पांड्या ने जिस तरह से कई निर्णायक लम्हों में मैच का रुख बदला है उसी के चलते विराट कोहली और रवि शास्त्री के लिए वह तुरुप के इक्के बने हैं.
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए ये कर दिखाया है कि अगर पांड्या गेंदबाजी ना भी करें तब भी वह काफी हैं. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया चुनी जाएगी तब भी क्या भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान-कोच की राय रोहित जैसी रहेगी?
(20 साल से अधिक समय से क्रिकेट कवर करने वाले लेखक की सचिन तेंदुलकर पर पुस्तक ‘क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी’ बेस्ट सेलर रही है. ट्विटर पर @Vimalwa पर आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)