advertisement
चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा था. लेकिन 1 सितंबर को बताया गया कि अब सभी 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इस खतरे को देखते हुए अब बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसीलिए अब खिलाड़ियों, उनकी फैमिली और तमाम स्टाफ को एक खास कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज दिया जाएगा. ये एक ब्लूटूथ बैज होगा, जिससे किसी के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में आसानी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो सके.
बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि इस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज को कमरे से बाहर निकलते ही सभी को पहनना जरूरी होगा. इसका साइज एक व्हिसिल के जितना होगा. इस बैज से जो भी डेटा कलेक्ट होगा वो सीधे बीसीसीआई के पास जाएगा. जिससे किसी भी स्थिति में ये पता लगाया जाए कि कौन किसके संपर्क में आया था. यानी कुछ ही देर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो जाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से एक हेल्थ ऐप भी बनाया गया है, जिससे खिलाड़ियों की सेहत को लगातार मॉनिटर किया जा सकता है. सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं इस ऐप से उनकी फैमिली और अन्य स्टाफ की सेहत पर भी नजर रखी जाएगी. इस ऐप में सभी को रोज अपनी कुछ जानकारी साझा करनी होगी. जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी है बॉडी टेंपरेचर, जिसे उन्हें इस ऐप के जरिए बताना होगा. टेंपरेचर डालने के बाद ऐप सभी तरह के निर्देश खुद दे देगा.
कुछ खिलाड़ियों के यूएई में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या आईपीएल इतना जरूरी था? इसे लेकर कुछ दिनों पहले बीसीसीआई की तरफ से सफाई भी दी गई. जिसमें बताया गया था कि सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था. बीसीसीआई ने कहा था,
“यूएई में लैंडिंग के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ और सभी ने क्वॉरंटीन के नियमों का पालन किया. 20 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक कुल 1,988 RT-PCR टेस्ट हुए. जिसके बाद कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से दो खिलाड़ी हैं.”
बता दें कि IPL 2020 के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. पहला मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)