Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: खिलाड़ियों और उनके परिवार को पहनना होगा खास ब्लूटूथ बैज

IPL: खिलाड़ियों और उनके परिवार को पहनना होगा खास ब्लूटूथ बैज

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बीसीसीआई ने बनाया कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बीसीसीआई ने बनाया कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज
i
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बीसीसीआई ने बनाया कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज
(फोटो: BCCI)

advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा था. लेकिन 1 सितंबर को बताया गया कि अब सभी 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इस खतरे को देखते हुए अब बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसीलिए अब खिलाड़ियों, उनकी फैमिली और तमाम स्टाफ को एक खास कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज दिया जाएगा. ये एक ब्लूटूथ बैज होगा, जिससे किसी के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में आसानी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो सके.

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि इस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बैज को कमरे से बाहर निकलते ही सभी को पहनना जरूरी होगा. इसका साइज एक व्हिसिल के जितना होगा. इस बैज से जो भी डेटा कलेक्ट होगा वो सीधे बीसीसीआई के पास जाएगा. जिससे किसी भी स्थिति में ये पता लगाया जाए कि कौन किसके संपर्क में आया था. यानी कुछ ही देर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो जाएगी.

हालांकि कमरे में रहने के दौरान खिलाड़ी इस बैच को उतार सकते हैं. वहीं अगर मैदान में प्रैक्टिस करने या फिर मैच खेलने के लिए जा रहे हैं तो उस स्थिति में भी बैज को उतारा जा सकता है. लेकिन बाकी समय बैज को अपने साथ रखना जरूरी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेल्थ ऐप से सेहत को किया जाएगा मॉनिटर

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से एक हेल्थ ऐप भी बनाया गया है, जिससे खिलाड़ियों की सेहत को लगातार मॉनिटर किया जा सकता है. सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं इस ऐप से उनकी फैमिली और अन्य स्टाफ की सेहत पर भी नजर रखी जाएगी. इस ऐप में सभी को रोज अपनी कुछ जानकारी साझा करनी होगी. जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी है बॉडी टेंपरेचर, जिसे उन्हें इस ऐप के जरिए बताना होगा. टेंपरेचर डालने के बाद ऐप सभी तरह के निर्देश खुद दे देगा.

BCCI ने दी थी सफाई

कुछ खिलाड़ियों के यूएई में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या आईपीएल इतना जरूरी था? इसे लेकर कुछ दिनों पहले बीसीसीआई की तरफ से सफाई भी दी गई. जिसमें बताया गया था कि सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था. बीसीसीआई ने कहा था,

“यूएई में लैंडिंग के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ और सभी ने क्वॉरंटीन के नियमों का पालन किया. 20 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक कुल 1,988 RT-PCR टेस्ट हुए. जिसके बाद कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से दो खिलाड़ी हैं.”

बता दें कि IPL 2020 के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. पहला मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Sep 2020,04:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT