advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन छोड़ने के बाद अब क्रिकेटर सुरेश रैना ने वापस लौटने की ओर इशारा किया है. रैना कुछ दिनों पहले ही UAE में IPL छोड़ वापस भारत लौट आए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने बयान में कहा था कि रैना निजी कारणों से वापस लौटे हैं.
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा, “आप नहीं जानते! आप मुझे फिर से कैंप में देख सकते हैं.” रैना ने कहा कि लौटने का कारण निजी था और उन्हें अपने परिवार के पास वापस आना था. घर पर कुछ चीजों को तुरंत ध्यान देने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, “CSK मेरा भी परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत अहम हैं, और ये मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था. CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है.”
मीडिया में सुरेश रैना और CSK मैनेजमेंट के बीच विवाद की खबरें आईं थी, लेकिन रैना ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
श्रीनिवासन के कमेंट के बारे में पूछे जाने पर, रैना ने कहा कि वो उनते लिए पिता समान हैं और एक पिता अपने बेटों को डांट सकता है.
रैना ने कहा, “वो मेरे लिए एक पिता की तरह हैं और वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और मेरे दिल के करीब हैं. वो मुझे अपने छोटे बेटे की तरह मानते हैं और मुझे यकीन है कि उन्होंने जो भी कहा है, उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. एक बाप अपना बच्चे को डांट सकता है. हमने इसके बारे में बात की है, और मैं और CSK दोनों, इससे आगे बढ़ना चाहते हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)