Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL2020 में अब तक के बॉल वीर, मेडन महारथी,सिक्सर किंग और रन मशीन

IPL2020 में अब तक के बॉल वीर, मेडन महारथी,सिक्सर किंग और रन मशीन

यूएई की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग हैं, हर मैच में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
लेफ्ट से: केए राहुल, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा
i
लेफ्ट से: केए राहुल, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

UAE में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में क्रिकेट के साथ-साथ आंकड़ों का खेल भी तेजी से बदल रहा है. हर दिन के मैच में कुछ नया देखने को मिल रहा है. अब तक हुए 21 मैचों में बैटिंग के बादशाह, बॉल वीर और सिक्सर किंग और मेडन के महारथी कौन हैं, ये जान लीजिए.

सबसे पहले बात धुरंधर बल्लेबाजों की. UAE की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग हैं, हर मैच में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं. अब तक के टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का डंका बजता हुआ दिख रहा है.

रन मशीन

IPL13 में ओपनर्स का बोलबाला है, सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ही दिख रहे हैं. ऑरेंज कैप (Orange Cap) की सूची में नजर डालें तो हमें यह आंकड़ें दिखते हैं. पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल इस सूची में शीर्ष पर हैं. पांच पारियों 302 रन बनाने वाले केएल राहुल के बाद CSK के फाफ डू प्लेसिस (299), KXIP के मयंक अग्रवाल (272), MI के रोहित शर्मा (211) और DC के श्रेयस अय्यर (181) हैं. पांच में से तीन खिलाड़ी अपनी टीम के कप्तान हैं.

  • राहुल तेवटिया ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (30) बनाए हैं.

सिक्सर किंग

इस बार के आईपीएल में खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर छक्के बरस रहे हैं. सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वालों में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन 16 SIX के साथ टॉप पर हैं, उनके बाद रोहित शर्मा (14), कायरन पोलार्ड (13), ईशान किशन (12) और राहुल तेवटिया (11) हैं. टॉप पांच में मुंबई इंडियन्स MI और राजस्थान रॉयल्स RR के खिलाड़ी ही दिख रहे हैं.

  • टूर्नामेंट में अब तक 299 छक्के लग चुके हैं.
  • जोफ्रा आर्चर ने इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स 105 मीटर का जड़ा है.

मौके पर मारा चौका

छक्के ही नहीं चौकों की भी झड़ी लगी हुई है. इस सूची में केएल राहुल 31 चौकों के साथ टॉप हैं, उनके बाद फाफ डु प्लेसिस (29), मयंक अग्रवाल (27), सूर्यकुमार यादव (27) और शेन वॉटसन (20) हैं. मयंक और सूर्यकुमार के बीच रेस बराबरी की दिख रही है, तो राहुल और डू प्लेसिस में भी अंतर नहीं है.

  • केएल राहुल ने एक ही पारी में 14 चौके मारे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पचासा का तमाशा

टूर्नामेंट में जल्द ही फिफ्टीज की हाफ सेंचुरी पूरी हो सकती है. अभी तक 40 से ज्यादा अर्द्धशतक लग चुके हैं. मोस्ट 50 जड़ने वालों की सूची में CSK के फाफ डू प्लेसिस और RCB के देवदत्त पदिक्कल तीन-तीन अर्द्धशतकों के साथ सबसे ऊपर हैं, उनके बाद केएल राहुल (2), रोहित शर्मा (2), पृथ्वी शॉ (2) और संजू सैमसन (2) हैं.

  • शतक: अब तक दो शतक देखने को मिले हैं, दोनों ही KXIP के खिलाड़ी ने जड़े हैं. मयंक अग्रवाल (106) और केएल राहुल (132*).
  • बेस्ट स्ट्राइक रेट: कायरन पोलार्ड 208.97 के स्ट्राइक रेट से इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके अलावा बैटिंग एवरेज में भी पोलार्ड (163.00) सबसे आगे हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

अब बात धारदार बॉलर्स की: वैसे UAE की पिचों को बॉलर्स का कब्रगाह कहा जा रहा है, लेकिन फिर भी बॉलर्स अपनी धारदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों की लापरवाही से विकेट निकाल रहे हैं. ऐसे में एक नजर बॉलिंग के प्रदर्शन र...

बॉल वीर

IPL में सबसे ज्यादा विकेट जिसके नाम रहते हैं, पपर्ल कैप (Purple Cap) उनके सिर पर सजती है. अभी तो यह कैप कगिसो रबाडा के सिर पर है, क्योंकि अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स में वो टॉप पर हैं. कगिसो के नाम 12 विकेट हैं, उनके बाद इस सूची में जसप्रीत बुमरात (11), ट्रेंट बोल्ट (10), जेम्स पैटिंसन (9) और युजवेंद्र चहल (8) हैं. लिस्ट में मुंबई इंडियन्स का दबदबा दिख रहा है.

डॉट बॉल के हीरो: फटाफट क्रिकेट में डॉट बॉल बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस मामले में जसप्रीत बुमराह माहिर हैं, तभी तो उनको डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. इस साल अब तक के मैचों में बुमराह 69 डॉट बॉल डाल कर लिस्ट में शीर्ष पर हैं, उनके बाद जोफ्रा आर्चर (62), ट्रेंट बोल्ट (61), जेम्स पैटिंसन (56) और एनरिच नॉर्टज (53) हैं.

मेडन के महारथी: T20 क्रिकेट में लगातार छह गेंदों पर एक भी रन न बनने देना किसी भी बॉलर के लिये बहुत अहम हो जाता है. IPL2020 में अब तक 4 गेंदबाजों ने मेडन ओवर डाले हैं, उनमें KKR के शिवम मावी, KXIP के शेल्डन कॉट्रेल, RCB के नवदीप सैनी और MI के ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.

  • बेस्ट बॉलिंग एवरेज में मुरुगन अश्विन (9.25) सबसे आगे हैं.
  • जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा ने एक पारी में 4-4 विकेट अपने नाम की हैं.
  • सबसे लंबा छक्का लगाने वाले जोफ्रा आर्चर ने टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद (153.62 किमी/घंटा) भी डाली है.

इन्होंने जमकर लुटाए रन: किफायती गेंदबाजों के साथ-साथ हम यहां पर उन गेंदबाजों का भी जिक्र कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी चार ओवरों की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटवाए हैं. इस सूची में SRH के सिद्धार्थ कौल सबसे आगे हैं, उन्होंने चार ओवरों में 64 रन दिए हैं. कौल के बाद इस लिस्ट में डेल स्टेन (57), क्रिस जॉर्डन और लुंगी एंगिडी (56) और पीयूष चावला (55) हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Oct 2020,12:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT