Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KKR Vs RCB: फॉर्म में कोहली,कोलकाता भी मजबूत, रोमांचक होगा मुकाबला

KKR Vs RCB: फॉर्म में कोहली,कोलकाता भी मजबूत, रोमांचक होगा मुकाबला

आज अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में होगा RCB और KKR के बीच मुकाबला.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में होगा. कोलकाता का पिछला मैच रोमांचक रहा था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उसने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.

टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन नए कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरी ओवर अनफिट आंद्र रसेल को दिया था और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मैच पलट दिया था. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और रसेल ने सिर्फ एक रन दे कर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया , जहां कोलकाता को जीत हासिल हुई थी.

रसेल की चोट कोलकाता के लिए एक चिंता का सबब है. उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. रसेल वैसे तो इस सीजन फॉर्म में नहीं दिखे हैं. वह न बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए हैं और न ही गेंद से, लेकिन उन जैसा खिलाड़ी किसी भी समय में अपने रौद्र रूप में आ सामने वाली टीम को नतमस्तक करने का दम रखता है. यही कारण है कि टीम अभी तक उन्हें लगातार मौके दे रही है.

पिछले मैच में कोलकाता के लिए एक अच्छी बात ये थी कि लॉकी फग्र्यूसन टीम में बने रहे. अच्छी शुरुआत करने वाली हैदराबाद को फग्र्यूसन ने ही बैकफुट पर धकेला था. उन्होंने तीन अहम विकेट लिए थे. इसके अलावा सुपर ओवर में हैदराबाद को सिर्फ दो रन बनाने दिए थे और दो विकेट ले गए थे. यह कोलकाता की जीत का अहम कारण रहा था.

उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम को और मजबूती मिलेगी. हालांकि टीम मजबूत है ही. पैट कमिंस, युवा शिवम मावी, कमलेश नागकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा सभी अच्छा कर रहे हैं.

कुलदीप यादव को भी पिछले मैच में मौका मिला था. क्या मोर्गन इस बार भी बैंगलोर के खिलाफ कुलदीप के साथ ही जाएंगे यह देखने लायक बात होगी. सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के पश्चात कुलदीप के खेलने पर संशय छा गया है, लेकिन अगर नरेन खेलते हैं तो फिर चार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर मोर्गन को माथापच्ची करनी होगी.

मोर्गन तो हैं ही, साथ ही साथ पैट कमिंस भी खेलेंगे. फग्र्यूसन का खेलना लगभग तय है. नरेन के लिए जगह बनाने के लिए रसेल को बाहर जाना पड़ सकता है. मोर्गन के लिए तीन विदेशी खिलाड़ियों का चयन दुविधाजनक होगा.

बल्लेबाजी में टीम के लिए शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी द्वारा पारी की शुरूआत करना तय है, बस टीम मध्य क्रम में नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, कप्तान मोर्गन से बड़ी और तूफानी पारियों की उम्मीद करेगी.

कोहली जबरदस्त फॉर्म में

वहीं, बैंगलोर की जहां तक बात है तो कोहली की टीम लाजवाब फॉर्म में है. पिछले मैच में उसने राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली थी, जिसमें एबी डिविलियर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा था. डिविलियर्स ने 19वें ओवर में तूफानी अंदाज में रन बटोर मैच को बैंगलोर के पक्ष में कर दिया था.

देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी अच्छी लय में है. कोहली भी फॉर्म में हैं और डिविलियर्स भी और निचले क्रम में क्रिस मॉरिस तेजी से रन बना रहे हैं.

मॉरिस के आने से बैंगलोर की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है. यहां नवदीप सैनी, इसुरु उदाना भी उनके साथ है. स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल टीम के लिए उपयोगी रहे हैं.

संभावित टीमें:

KKR: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

RCB: विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Oct 2020,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT