Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेवतिया को मौका मिले तो COVID वैक्सीन भी बना सकते हैं : सहवाग

तेवतिया को मौका मिले तो COVID वैक्सीन भी बना सकते हैं : सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने की राहुल तेवतिया की तारीफ

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
(फोटो: @virendersehwag/ट्विटर)
i
null
(फोटो: @virendersehwag/ट्विटर)

advertisement

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक शानदार कैच को लेकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया की तारीफ की है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा है, ''तेवतिया कुछ भी कर सकते हैं. अगर COVID वैक्सीन बनाने का एक मौका मिल गया, तो जैसा उनका टाइम चल रहा है, लगता है बना देंगे.''

सहवाग ने अपने ट्वीट में गेंद लपकते हुए तेवतिया की तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल तेवतिया ने 17 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली के शॉट से निकली गेंद को शानदार तरीके से लपका था.

उस वक्त तेवतिया डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर खड़े हुए थे. तेवतिया ने पहले गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर संतुलन हासिल करने के बाद उसे कैच कर लिया. इस तरह उन्होंने अपनी टीम को एक अहम विकेट दिलाया.

भले ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स हार गई हो, लेकिन तेवतिया कई बार अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में अहम योगदान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली थी, जिससे रॉयल्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा था.

तेवतिया ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

17 अक्टूबर के मैच में तेवतिया ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट के नुकसान पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था. हालांकि बेंगलोर ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बेंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद में 55 रन की शानदार पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2020,09:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT