advertisement
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक शानदार कैच को लेकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया की तारीफ की है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा है, ''तेवतिया कुछ भी कर सकते हैं. अगर COVID वैक्सीन बनाने का एक मौका मिल गया, तो जैसा उनका टाइम चल रहा है, लगता है बना देंगे.''
सहवाग ने अपने ट्वीट में गेंद लपकते हुए तेवतिया की तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल तेवतिया ने 17 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली के शॉट से निकली गेंद को शानदार तरीके से लपका था.
भले ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स हार गई हो, लेकिन तेवतिया कई बार अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में अहम योगदान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली थी, जिससे रॉयल्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा था.
17 अक्टूबर के मैच में तेवतिया ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट के नुकसान पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था. हालांकि बेंगलोर ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बेंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद में 55 रन की शानदार पारी खेली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)