Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2021 Final: KKR के गेंदबाज लगाएंगे दम, सामने है चेन्नई की "जोड़ी नंबर वन"....

IPL 2021 Final: KKR के गेंदबाज लगाएंगे दम, सामने है चेन्नई की "जोड़ी नंबर वन"....

गायकवाड और डु प्लेसिस की साझेदारी सबसे ज्यादा 1,150 रन एक सलामी जोड़ी के रूप में बना चुकी है.

धनंजय कुमार
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>फैफ डु प्लेसी और रुतुराज गायकवाड</p></div>
i

फैफ डु प्लेसी और रुतुराज गायकवाड

IPL

advertisement

IPL 2021 CSK vs KKR के फाइनल मुकाबले में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों के सामने जोर लगाएंगे तो उन्हें सबसे पहले जोड़ी नंबर वन से जूझना होगा.

जोड़ी नंबर वन से हमारा मतलब है चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी रुतुराज गायकवाड और फैफ डु प्लेसिस. ये जोड़ी अब तक ज्यादातर टीमों के नाक में दम कर चुकी है और अब बारी है कोलकाता की.

सबसे सफल ओपनिंग पार्टनरशिप

इस सीजन में सुपर किंग्स के रंग में लौटने का एक कारण गायकवाड और डु प्लेसिस की साझेदारी है जिनके 1,150 रन एक साथ एक सलामी जोड़ी के रूप में सबसे अधिक है.

नाइट राइडर्स के लिए दोनों बल्लेबाज परेशानी खड़ी कर सकते हैं. डु प्लेसिस इस सीजन पॉवरप्ले में 137.2 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट एक पायदान ऊपर (141.86) चला जाता है.

शायद मॉर्गन स्पिन को जल्दी शुरू करके डु प्लेसिस को रोकने की कोशिश कर सकते हैं.

सुनील नारायण डु प्लेसिस को परेशान कर सकते हैं जिनके पास डु प्लेसिस के खिलाफ अनुकूल नतीजे हैं. उन्होंने हाल ही में फैफ को दो बार आउट किया था जबकि उन्होंने 9.1 ओवर में सिर्फ 67 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुतुराज गायकवाड

गायकवाड़ एक शानदार सीजन से गुजर रहे हैं. वो टूर्नामेंट के यूएई लेग में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और केएल राहुल से ऑरेंज कैप की रेस में सिर्फ 24 कम हैं.

ऐसा लगता है उसके खिलाफ गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सकते लेकिन एक क्षेत्र है जिसमें उनका अभी ठीक से परीक्षण नहीं हुआ है.

टीमों ने रुतुराज गायकवाड के खिलाफ अब तक सिर्फ 19 शार्ट ऑफ लैंड गेंदे फेंकी हैं, जिसमें से वो तीन बार आउट हुए हैं.

उन्हें जल्दी निपटाने का एक- एक तरीका हो सकता है और उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाने की जिम्मेदारी कोलकाता के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के ऊपर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT