Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KKR vs RCB: एलिमिनेटर मैच में किसका कटेगा पत्ता, कौन जाएगा खिताब के एक कदम पास?

KKR vs RCB: एलिमिनेटर मैच में किसका कटेगा पत्ता, कौन जाएगा खिताब के एक कदम पास?

एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम IPL 21 से बाहर हो जाएगी, जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में दिल्ली से भिड़ना होगा.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>KKR vs RCB Eliminator 1&nbsp;</p></div>
i

KKR vs RCB Eliminator 1 

IPL

advertisement

IPL 21 के पहले क्वावलीफायर के बाद अब 11 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच एलिमिनेटर मैच (Eliminator) खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम सीधा IPL 21 से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली से भिड़ना होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो साल बाद प्लेऑफ में वापसी की है. भाग एक में नाइट राइडर्स ने सात गेम खेले थे और सिर्फ दो जीते थे. UAE में उन्होंने उन परिणामों को उलट दिया अपने अगले सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बहुत पीछे नहीं है, पहले हाफ में अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरे में ठोस प्रदर्शन के साथ, UAE में अपने सात मैचों में से चार में जीत हासिल की.

दोनों ही कप्तानों के बल्ले से नहीं निकले रन

दोनों ही टीमों के कप्तान हैं जो सामान्य रूप से रन नहीं बना रहे हैं. विराट कोहली के यूएई लेग में सात मैचों में 168 रन हैं, जिनमें से पहले तीन में दो अर्द्धशतक हैं. अंतिम चार में केवल 59 रन बने हैं. उनका स्ट्राइक रेट 117.48 रहा है.

हालांकि, कोहली की वापसी इस साल यूएई लेग में इयोन मोर्गन की तुलना में शानदार दिखती है. मॉर्गन के 6 पारियों में केवल 32 रन हैं. वो नाइट राइडर्स के आखिरी लीग गेम में पहली बार दोहरे अंक तक पहुंचे, जहां वह 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

प्रमुख बल्लेबाजों के इतने कम नंबरों के बावजूद वे इतनी दूर आए हैं, इसका श्रेय दोनों टीमों को जाता है. लेकिन उनमें से एक के लिए यात्रा आज समाप्त होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संभावित प्लेइंग XI 

कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 शुभमन गिल, 2 वेंकटेश अय्यर, 3 नीतीश राणा, 4 राहुल त्रिपाठी, 5 दिनेश कार्तिक (wk), 6 इयोन मोर्गन (कप्तान), 7 आंद्रे रसेल / शाकिब अल हसन, 8 सुनील नरेन, 9 लॉकी फर्ग्यूसन, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 शिवम मावी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1 विराट कोहली (कप्तान), 2 देवदत्त पडिक्कल, 3 केएस भारत (विकेटकीपर), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 एबी डिविलियर्स, 6 डैन क्रिश्चियन, 7 शाहबाज अहमद, 8 जॉर्ज गार्टन, 9 हर्षल पटेल, 10 मोहम्मद सिराज , 11 युजवेंद्र चहल.

दोनों टामों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में से 4 RCB ने जीते हैं जबकि एक में KKR को जीत मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT