Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022| KKR vs MI Live: कोलकाता ने 5 विकेट से जीता मैच, कमिंस की तूफानी बैटिंग

IPL 2022| KKR vs MI Live: कोलकाता ने 5 विकेट से जीता मैच, कमिंस की तूफानी बैटिंग

IPL 2022 Live Score : इस सीजन के 14वें मुकाबले में KKR और MI आमने-सामने.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आज KKR और MI के बीच मुकाबला</p></div>
i

आज KKR और MI के बीच मुकाबला

(फोटो- आईपीएल/ ट्विटर)

advertisement

कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया

IPL 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से हरा दिया है. पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत KKR ने 4 ओवर रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. कमिंस ने 15 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 56 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया.

कोलकाता का स्कोर 15 ओवर के बाद 127/5

कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की अर्धशतक की बदौलत 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. वहीं पैट कमिंस तेजी से रन बना रहे हैं. कमिंस ने 8 गेंद पर 22 रन जड़ दिए हैं.

कोलकाता का स्कोर 14 ओवर के बाद 115/5

कोलकाता ने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर 49 रन बनाकर टिके हैं. वहीं उनका साथ देने पैट कमिंस आए हैं, जो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोलकाता का 5वां विकेट गिरा

मुंबई के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने कोलकाता को 5वां झटका दिया है. मिल्स की गेंद पर आंद्रे रसेल ने डेवाल्ड ब्रेविस को अपना कैच थमाया. रसेल 5 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए.

कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद 101/4

KKR के बल्लेबाजों ने अपनी पारी के 13वें ओवर में 12 रन जुटाए. टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. केकेआर ने 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिया है. टीम को जीतने के लिए अगले 7 ओवर में 61 रन बनाने हैं.

कोलकाता का स्कोर 12 ओवर के बाद 89/4

कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ओपनर वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल मौजूद हैं.

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

मुरुगन अश्विन ने कोलकाता को चौथा झटका दिया है. नीतीश राणा 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोलकाता की पारी लड़खड़ाती दिख रही है.

कोलकाता का स्कोर 11 ओवर के बाद 81/3

KKR ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 38 और नीतीश राणा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

10वें ओवर में कोलकाता को तीसरा झटका लगा है. मुरुगन अश्विन की गेंद पर सैम बिलिंग्स 17 रन बनाकर कैच आउट हुए. बासिल थम्पी ने बिलिंग्स का कैच लपका. कोलकाता ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. ओपनर वेंकटेश अय्यर अभी भी टिके हुए हैं.

कोलकाता का स्कोर 9 ओवर के बाद 57/2

2 विकेट गिरने के बाद कोलकाता के बल्लेबाज संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. वेंकटेश अय्यर और सैम बिलिंग्स पारी को संभालने की कोशिश में हैं. टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं.

कोलकाता का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/2

कोलकाता ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 24 रन और सैम बिलिंग्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, स्कोर 35/2

पावर प्ले की आखिरी गेंद पर कोलकाता को बड़ा झटका लग है. कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. डेनियल सैम्स ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच करवाया.

कोलकाता का स्कोर 5 ओवर के बाद 26/1

कोलकाता ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. 5वें ओवर में कुल 10 रन आए. क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं.

कोलकाता को पहला झटका

KKR के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. टाइमल मिल्स की गेंद पर रहाणे डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट हुए. KKR के अगले बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.

कोलकाता का स्कोर 4 ओवर के बाद 16/0

कोलकाता के दोनों ओपनर्स संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा जोखिम नहीं उठा रहे हैं. KKR ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं.

कोलकाता का स्कोर 3 ओवर के बाद 14/0

कोलकाता की शुरुआत भी धीम है. टीम ने बिना विकेट खोए 3 ओवर में 14 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं.

कोलकाता का स्कोर 2 ओवर के बाद 9/0

162 रन का पीछा करने उतरे कोलकाता के बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. KKR ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. रहाणे 6 और अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोलकाता का स्कोर 1 ओवर के बाद 3/0

कोलकाता की बैटिंग शुरु हो गई है. टीम के सामने 162 रन का टारगेट है. कोलकाता ने अपने पहले ओवर में 3 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं.

कोलकाता को 162 रन का टारगेट

IPL 2022 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 162 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए. पोलार्ड ने 20वें ओवर में 5 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 22 रन बनाए.

मुंबई का चौथा विकेट गिरा

पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

मुंबई का स्कोर 19 ओवर बाद 138/3

मुंबई ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जमाया है. तिलक वर्मा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक

IPL 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जमाया है. सूर्यकुमार ने मुश्किल में फंसी मुंबई की पारी को संभाला और टीम को एक बेहतर स्कोर की तरफ लेकर जा रहे हैं. सूर्यकुमार ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

मुंबई का स्कोर 18 ओवर बाद 129/3

पारी के अंतिम ओवरों में मुंबई के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में जुटे हैं. 18वें ओवर में कुल 14 रन आए. मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन तक पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई का स्कोर 17 ओवर बाद 115/3

वरुण चक्रवर्ती के चौथे (पारी के 17वें) ओवर में कुल 17 रन आए. MI का स्कोर 115 तक पहुंच गया है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा सधी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अंत के ओवरों में ज्यादा से ज्याद रन बनाने में जुटे हैं.

मुंबई का स्कोर 16 ओवर बाद 98/3

पारी के 16वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने 13 रन जुटाए, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंच गया है. 16 ओवर में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए लिए हैं.

मुंबई का स्कोर 15 ओवर बाद 85/3

मुंबई ने अपने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. 15वें ओवर में मात्र 6 रन आए. सूर्यकुमार यादव 26 गेंद में 30 और तिलक वर्मा 12 गेंद में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मुंबई का स्कोर 14 ओवर बाद 79/3

कोलाकात की धारदार गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. MI ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 22 गेंद में 26 और तिलक वर्मा 10 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मुंबई का स्कोर 13 ओवर बाद 71/3

पारी के 13वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने 13 रन बनाए. इसके साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन तक पहुंच गया है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मौजूद हैं. दोनों पारी को गति देने में जुटे हैं.

मुंबई का स्कोर 12 ओवर बाद 58/3

मुंबई ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

मुंबई की टीम इस वक्त खासी मुश्किल में दिख रही है. पैट कमिंस ने MI को तीसरा झटका दिया है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. कमिंस की गेंद पर श्रेयस ने ईशान का कैच पकड़ा.

मुंबई का स्कोर 10 ओवर बाद 54/2

2 विकेट गिरने के बाद मुंबई के बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. MI ने अपने पहले 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. ईशान (14) और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मुंबई का स्कोर 9 ओवर बाद 49/2

MI ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. मुंबई की तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर रहे हैं. चोट से उबरने के बाद सूर्यकुमार इस सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं.

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई को दूसरा झटका दिया है. IPL में अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस 29 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में डेवाल्ड ने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

मुंबई का स्कोर 7 ओवर बाद 39/1

कोलाकात की कसी गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज खुलकर बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं. MI ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. फिलहाल ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस बैटिंग कर रहे हैं.

मुंबई ने पावर प्ले में बनाए 35 रन

मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा का विकेट खोने के बाद टीम के रन रेट में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. मुंबई ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं.

मुंबई का स्कोर 5 ओवर बाद 23/1

मुंबई की पारी के 5वें ओवर में कुल 9 रन आए. टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 23 रहन तक पहुंच गया है. डेवाल्ड ब्रेविस तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं.

मुंबई का स्कोर 4 ओवर बाद 14/1

मुंबई के बैटिंग की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. कोलकाता के गेंदबाजों ने टीम को शुरुआती झटका दिया है. MI ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. ईशान किशन और अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई की पारी के तीसरे ओवर में कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रोहित शर्मा को आउट कर बड़ा झटका दिया है. रोहित 12 गेंदों में 3 रन बनाकर बिलिंग्स के हाथों कैच आउट हुए.

मुंबई का स्कोर 2 ओवर के बाद 4/0

मुंबई की पारी की शुरुआत धीमी हुई. पहले दो ओवर में MI के बल्लेबाज कोलकाता के तेज गेंदबाजों के सामने हाथ नहीं खोल पाए हैं. टीम ने 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं.

मुंबई का स्कोर 1 ओवर के बाद 1/0

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की धीमी शुरुआत हुई है. पहले ओवर में मुंबई ने बिना विकेट खोए 1 रन बना लिया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

मुंबई की टीम में दो बदलाव

आज के मैच के लिए मुंबई की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है. अनमोलप्रीत सिंह की जगह पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे तो वहीं टिम डेविड के स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को जगह मिली है.

कोलकाता की टीम में दो बदलाव

मुंबई के खिलाफ कोलकाता की टीम में दो बदलाव हुए हैं. साउथी के स्थान पर पैट कमिंस टीम का हिस्सा हैं तो वहीं शिवम मावी की जगह पर रसिख सलाम खेलेंगे.

टीमें

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (w), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IPL 2022 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच पूणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियस (Mumbai Indians) को इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो दूसरी तरफ केकेआर (Kolkata Knight Riders) 3 में से 2 मैच जीतकर उत्साहित है.

प्वाइंट्स टेबल में KKR दूसरे नंबर पर है, तो रोहित शर्मा की पलटन आठवें नंबर पर. मुंबई आज का मैच जीतकर कम से कम इस सीजन अपना खाता खोलना चाहेगी.

MI और KKR के बीच अब तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमें से 22 में मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 7 मैच ही KKR के नाम रहे हैं. पिछले 5 मुकाबलों में से मुंबई को 4 मैच में जीत मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Apr 2022,06:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT