IPL 2022 MI vs KKR Match Preview: आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम साढ़े 7 बजे से पूणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियस को इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो दूसरी तरफ केकेआर 3 में से 2 मैच जीतकर उत्साहित है. केकेआर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, तो रोहित शर्मा की पलटन आठवें नंबर पर. मुंबई आज का मैच जीतकर कम से कम इस सीजन अपना खाता खोलना चाहेगी.
हेड टू हेड
इस सीजन भले ही केकेआर अब तक 2 मैच जीत चुकी हो लेकिन दोनों टीमों के बीच अब तक के हेड-टू-हेड मैचों को देखें तो तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आती है. MI और KKR के बीच अब तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमें से 22 में मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 7 मैच ही KKR के नाम रहे हैं. पिछले 5 मुकाबलों में भी 4 मुंबई को ही जीत मिली.
मैच न्यूज
पहले ऐसी खबरें थीं कि सूर्यकुमार यादव फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के दौरान अपने अंगूठे पर एक हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए थे लेकिन एक बार फिर से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वो अभी भी परेशानी में हैं और आज का मैच भी मिस कर सकते हैं.
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने अब कहा है कि मुंबई सूर्यकुमार यादव को कुछ समय देना चाहती है और जल्दी नहीं करना चाहती क्योंकि उंगली की चोट काफी मुश्किल हो सकती है.
मुंबई इंडियंस के लिए, तेज गेंदबाज बासिल थंपी और स्पिनर मुरुगन अश्विन कमजोर कड़ी साबित हुए हैं क्योंकि उन्होंने आरआर की पारी के दौरान 3 ओवरों में 73 रन दिए थे, दोनों से आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कमिंस ने अपना अनिवार्य तीन दिन का क्वारंटीन पूरा कर लिया है और यहां तक कि मैच के लए टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा भी लिया. इसका मतकब है कि वो कोलकाता के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और इसीलिए सैम बिलिंग्स को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.
ग्राउंड
आईपीएल 2018 के बाद से टॉस जीतने वाली टीमों ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में हर बार गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है, लेकिन नतीजों के लिहाज से कोई खास अंतर नहीं है, क्योंकि पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं.
संभावित XI
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव/अनमोलप्रीत सिंह, 4 तिलक वर्मा, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 टिम डेविड, 7 डेनियल सैम्स, 8 एम अश्विन, 9 टायमल मिल्स, 10 जयदेव उनादकट/तुलसी थंपी, 11 जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 वेंकटेश अय्यर, 2 अजिंक्य रहाणे, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नीतीश राणा, 5 शेल्डन जैक्सन, 6 आंद्रे रसेल, 7 सुनील नरेन, 8 टिम साउथी, 9 पैट कमिंस, 10 उमेश यादव, 11 वरुण चक्रवर्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)