advertisement
क्या आप ये सोच रहे हैं कि इस बार आईपीएल (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस चेन्नई के साथ 2 लीग मैच खेलेगी तो बैंगलोर के साथ एक ही मैच क्यों, ऐसे ही KKR भी SRH के साथ 2 मैच खेलेगी फिर पंजाब के साथ एक ही मैच क्यों?
क्या अब तक आपको IPL 2022 का फॉर्मेट समझ नहीं आया. कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि इस बार IPL में टीमों का मुकाबला आपस में किस तरह से होगा और ये किस आधार पर तय किया गया है.
इस बार 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है. पहले ग्रुप में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ है. दूसरे ग्रुप में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात है. इन टीमों को ग्रुप में इस आधार पर रखा गया है कि किस टीम ने कितनी बार आईपीएल खिताब जीता है और कौन सी टीम कितनी बार फाइनल तक पहुंच सकी है.
इस तरह चेन्नई और मुंबई दोनों एक दूसरे के समकक्ष टीमें हुई. ऐसे ही दोनों ग्रूप में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर की टीमें आपस में समकक्ष हैं.
अब बात करते हैं फॉर्मूले की, तो इसस बार आईपीएल का फॉर्मूला ये है कि हर टीम अपने ग्रुप की टीम से और दूसरे ग्रुप की अपनी समकक्ष टीम से 2-2 लीग मैच खेलेंगी. बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच ही होगा.
इदाहरण के लिए मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी और दूसरे ग्रूप में अपनी समकक्ष चेन्नई के साथ भी 2 मैच खेलेगी. यही नियम सभी 10 टीमों पर लागू होगा. इस तरह एक टीम कुल 14 लीग मैच खेलेगी. लीग स्टेज में सभी टीमों के मिलाकर कुल 70 मैच खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)