Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL2022: मुंबई-चेन्नई 2-2 मैच खेलेंगे तो,MI-RCB एक ही क्यों? समझें मैचों का गणित

IPL2022: मुंबई-चेन्नई 2-2 मैच खेलेंगे तो,MI-RCB एक ही क्यों? समझें मैचों का गणित

एक टीम कुल 14 लीग मैच खेलेगी. लीग स्टेज में सभी टीमों के मिलाकर कुल 70 मैच खेले जाएंगे.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022: मुंबई-चेन्नई 2-2 मैच खेलेंगे तो,MI-RCB एक ही क्यों? समझे मैचों का गणित</p></div>
i

IPL 2022: मुंबई-चेन्नई 2-2 मैच खेलेंगे तो,MI-RCB एक ही क्यों? समझे मैचों का गणित

क्विंट 

advertisement

क्या आप ये सोच रहे हैं कि इस बार आईपीएल (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस चेन्नई के साथ 2 लीग मैच खेलेगी तो बैंगलोर के साथ एक ही मैच क्यों, ऐसे ही KKR भी SRH के साथ 2 मैच खेलेगी फिर पंजाब के साथ एक ही मैच क्यों?

क्या अब तक आपको IPL 2022 का फॉर्मेट समझ नहीं आया. कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि इस बार IPL में टीमों का मुकाबला आपस में किस तरह से होगा और ये किस आधार पर तय किया गया है.

2 ग्रुप का गणित

क्विंट

2 ग्रुप का गणित

इस बार 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है. पहले ग्रुप में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ है. दूसरे ग्रुप में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात है. इन टीमों को ग्रुप में इस आधार पर रखा गया है कि किस टीम ने कितनी बार आईपीएल खिताब जीता है और कौन सी टीम कितनी बार फाइनल तक पहुंच सकी है.

इसी गणित के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा 5 बार खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई ग्रुप A में सबसे ऊपर है और दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 4 टाइटल्स जीतने वाली चेन्नई ग्रुप B में सबसे ऊपर है.

इस तरह चेन्नई और मुंबई दोनों एक दूसरे के समकक्ष टीमें हुई. ऐसे ही दोनों ग्रूप में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर की टीमें आपस में समकक्ष हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैच खेलने का फॉर्मूला

अब बात करते हैं फॉर्मूले की, तो इसस बार आईपीएल का फॉर्मूला ये है कि हर टीम अपने ग्रुप की टीम से और दूसरे ग्रुप की अपनी समकक्ष टीम से 2-2 लीग मैच खेलेंगी. बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच ही होगा.

इदाहरण के लिए मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी और दूसरे ग्रूप में अपनी समकक्ष चेन्नई के साथ भी 2 मैच खेलेगी. यही नियम सभी 10 टीमों पर लागू होगा. इस तरह एक टीम कुल 14 लीग मैच खेलेगी. लीग स्टेज में सभी टीमों के मिलाकर कुल 70 मैच खेले जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2022,02:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT