Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL के आगे सब फेल,क्यों है यह दुनिया का बेस्ट क्रिकेट लीग? आंकड़े देते हैं गवाही

IPL के आगे सब फेल,क्यों है यह दुनिया का बेस्ट क्रिकेट लीग? आंकड़े देते हैं गवाही

IPL एक ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म की तरह है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर प्रशंसकों की भावना तक शामिल है.

आईएएनएस
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>दुनिया में शुरू हुईं कई लीग्स लेकिन कोई नहीं कर सका IPL का मुकाबला</p></div>
i

दुनिया में शुरू हुईं कई लीग्स लेकिन कोई नहीं कर सका IPL का मुकाबला

(फोटो- iplt20.com/)

advertisement

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के बाद से क्रिकेट खेलने वाले देशों में फ्रेंचाइजी आधारित लीग्स के लिए एक प्रतियोगिता शुरू हुई है, लेकिन शायद ही कोई लीग हो, जिसे आईपीएल जैसी सफलता मिली हो. आईपीएल एक ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म की तरह है, जिसमें प्रशंसकों की भावना, खिलाड़ियों का प्रदर्शन सोशल मीडिया के बाद मैदान पर और बाहर, स्पॉट फिक्सिंग विवाद को भी झेला है. शायद यही वजह है कि आईपीएल दुनिया की अन्य क्रिकेट लीगों में सबसे ऊंचा है.

हालांकि आईपीएल पहला टी20 टूर्नामेंट था, जिसने खिलाड़ियों की नीलामी और फ्रेंचाइजी-आधारित स्वामित्व की अवधारणाओं को प्रदर्शित किया.

दुनिया की अधिकांश लीगों ने इन चीजों को जोड़ा है, लेकिन उनमें से किसी को भी आईपीएल से अधिक सफलता नहीं मिली.

आईपीएल शुरु होने से पहले, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट एसोसिएशन ने टी20 कप नाम की पहली टी20 घरेलू लीग की शुरुआत की. कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने इस लीग से प्रेरणा लेकर आधुनिक आईपीएल का कॉन्सेप्ट बनाया है.

आइए नजर डालते हैं दुनिया की अन्य लीगों पर :

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)

पुरस्कार राशि: 3.67 करोड़ रुपये

पीएसएल एक पेशेवर फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट लीग है, जिसमें छह टीमें पाकिस्तान के छह शहरों का प्रतिनिधित्व करती हैं. लीग की स्थापना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की थी.

स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाली टीमों के संघ के रूप में काम करने के बजाय, लीग एक एकल इकाई है, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी का स्वामित्व और नियंत्रण निवेशकों के पास होता है.

हालांकि, जिस तरह से आईपीएल भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहा है, पीएसएल मानक से काफी पीछे है.

पीएसएल और आईपीएल की तुलना करते हुए पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि दोनों अलग-अलग हैं.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि एक बहुत ही पेशेवर आयोजन होने के नाते, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाएं प्रदान कर रहा है और यह हर गुजरते सीजन के साथ बेहतर और बेहतर हो रहा है, जबकि PSL पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए शायद ही कुछ कर रहा है. अगर कोई खिलाड़ी पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो पाकिस्तान क्रिकेट का गैर-पेशेवर दृष्टिकोण बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उनकी संभावना को कम कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिग बैश लीग (BBL)

पुरस्कार राशि: 3.27 करोड़ रुपये

2011 में स्थापित बिग बैश लीग या केएफसी बिग बैश लीग एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 क्रिकेट लीग है, जिसमें दुनिया के अधिकांश प्रसिद्ध क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. लीग हर गुजरते साल के बाद अधिक लोकप्रिय हो रही है लेकिन अभी भी आईपीएल से काफी पीछे है.

टी20 ब्लास्ट

पुरस्कार राशि: 1.80 करोड़ रुपये

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा 2003 में स्थापित टी20 ब्लास्ट को मौजूदा वक्त में प्रायोजन कारणों से विटैलिटी ब्लास्ट नाम दिया गया है. अंग्रेजी और वेल्श प्रथम श्रेणी काउंटी के लिए एक पेशेवर टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है. जब 2002 में बेन्सन एंड हेजेज कप समाप्त हुआ, तो ईसीबी को अपनी जगह भरने के लिए एक और वनडे प्रतियोगिता की जरूरत थी. इस लीग में ज्यादातर इंग्लिश क्रिकेटर अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं. हाल ही में नस्लवाद के आरोपों से लीग को काफी झटका लगा है.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL)

पुरस्कार राशि: 6.19 करोड़ रुपये

बीपीएल का गठन 2011 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया था. पहला सीजन फरवरी 2012 के दौरान आयोजित किया गया था. लगी ढाका और चटगांव में आयोजित किए गई थी. बीपीएल की अध्यक्षता इसकी शासी परिषद के अध्यक्ष द्वारा की जाती है. बीपीएल बांग्लादेश में तीन पेशेवर क्रिकेट लीगों में से एक है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)

पुरस्करा राशि: 7.5 करोड़ रुपये

2013 में क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा स्थापित कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) कैरेबियन में भारतीय कनेक्शन के साथ आयोजित एक वार्षिक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, क्योंकि यह वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रायोजित है और इसके परिणामस्वरूप आधिकारिक तौर पर हीरो सीपीएल का नाम दिया गया है.

उद्घाटन टूर्नामेंट जमैका ने जीता था, जिन्होंने फाइनल में गुयाना अमेजॅन वारियर्स को हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT