26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें भी उतर रही हैं. 10 टीमों के टूर्नामेंट में लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. ये मैच मुंबई के 3 वेन्यू और पुणे में खेला जाएगा.
लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपके पास न तो ह़ॉटस्टार है न ही आपके टीवी में स्टार स्पोर्ट्स आता है, तो फ्री में ये मैच कैसे देखें? हम आपके ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं.
1. आईपीएल 2022 टीवी में किस चैनल पर देख पाएंगे?
आईपीएल 2022 के सभी मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1,स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
2. आईपीएल 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+Hotstar पर देख पाएंगे.
3. आईपीएल के मैचों को फ्री में कहां देख पाएंगे?
यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है. यदि आप आईपीएल के सभी मैचों को फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. आपके पास बस एयरटेल या जियो की सिम है तो आप अपने स्मार्टफोन पर एयरटेल टीवी या जियो टीवी डाउनलोड करके लाइव देख सकते हैं.
4. कितने बजे शुरू होंगे आईपीएल 2022 के मैच?
आईपीएल मैच शाम को 7:30 बजे से खेले जाएंगे,जबकि वीकेंड में शनिवार और रविवार को दो मैच होंगे. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच 7:30 बजे से होगा.
जो मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, उसका टॉस मैच से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे किया जाएगा और जो मैच दोपहर 3:30 बजे से होगा उसका टॉस 3:00 बजे किया जाएगा.
5. क्षेत्रीय भाषाओं में किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2022 का प्रसारण?
क्षेत्रीय भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, मलयालम सुवर्णा प्लस (कन्नड़), जलसा फिल्में (बंगाली), मां मूवीज (तेलीगू), स्टार प्रवाह एचडी, स्टार गोल्ड, गोल्ड एचडी, विजय सुपर एसडी, एशियावेट प्लस (रविवर मेसेज) पर भी इन मैचों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)