advertisement
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में जो कहानी थी, पांचवे मैच की बाद भी वही है. बस हार, हार और हार. एम चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की 23 रनों से हार हुई. दिल्ली की इस सीजन ये लगातार पांचवी हार है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 175 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन कैपिटल्स सिर्फ 151 रन ही बना सकी. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली शानदार अर्धशतक जड़ा.
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 2 रन के स्कोर पर ही अपने 3 बड़े बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पहले ही ओवर में रन आउट हो गए. मिचेल मार्श दूसरे ओवर में पारनेल की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे. यश ढुल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बैट से भी सिर्फ एक ही रन निकला और मोहम्मद सिराज ने विकेट झटक लिया. दिल्ली कैपिटल्स 3 बड़े झटकों से संभल भी नहीं पाई थी कि डेविड वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का 30 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिर गया.
मनीष पांडे ने थोड़ी कोशिश जरूर की. उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन टीम के 98 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद ललित यादव (4 रन) के रूप में दिल्ली का आठवां विकेट गिरा.
बैंगलोर के लिए विजय कुमार वैशाक ने कमाल का डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. इसके बाद अक्षर पटेल और ललित यादव के भी विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए विराट और फैफ के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई. फैफ 22 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए. विराट कोहली ने दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 34 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वे भी ललित यादव की गेंद पर यश ढुल को कैच थमा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महिपाल लोमरोर ने 26 रन बनाए.
10 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 89/1 था जो 15 ओवर तक 134/6 हो गया. बीच के ओवरों में दिल्ली की पारी लड़खड़ाने लगी, जिससे रन बनाने की गति धीमी पड़ गई. एक समय लग रहा था कि बैंगलोर 200 रन का स्कोर पार कर सकती है. अंत में शाहबाज अहमद और अनुज रावत नाबाद रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)