ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB vs DC: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बैंगलोर, दिल्ली को 175 रन का लक्ष्य

IPL 2023 RCB vs DC | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 50 रन विराट कोहली ने बनाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 का मैच नंबर 20 बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए फैफ डु प्लेसी की बैंगलोर ने डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया है.

बैंगलोर ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की थी. 10 ओवर में टीम ने 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे, लेकिन फिर 15 ओवर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने आज अर्धशतकीय पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए विराट और फैफ के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई. फैफ 22 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए. विराट कोहली ने दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 34 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वे भी ललित यादव की गेंद पर यश ढुल को कैच थमा बैठे.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महिपाल लोमरोर ने 26 रन बनाए को चौथे नंबर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 24 रन ही बना पाए. हर्षल पटेल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, तो दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए.

10 ओवर तक दिल्ली का स्कोर 89/1 था जो 15 ओवर तक 134/6 हो गया. बीच के ओवरों में दिल्ली की पारी लड़खड़ाने लगी, जिससे रन बनाने की गति धीमी पड़ गई. एक समय लग रहा था कि बैंगलोर 200 रन का स्कोर पार कर सकती है. अंत में शाहबाज अहमद और अनुज रावत नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×