advertisement
भारत के दिग्गज, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar Debut) को 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया. 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.
अर्जुन को मुंबई ने पहली बार 2021 के सीजन में खरीदा था, लेकिन तब से वे अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे थे.
सचिन तेंदुलकर खुद मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं. अपने बेटे के IPL डेब्यू के समय वे भी मौजूद थे. अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा ने एमआई की कैप सौंपी. वे प्लेइंग इलेवन में अरशद खान की जगह शामिल किए गए हैं. अर्जुन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर मुंबई ने खरीदा और इस सीजन के लिए भी रीटेन किया था.
अर्जुन को पहली बार एमआई ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. चोट के कारण अर्जुन आईपीएल 2021 के दूसरे भाग (जो UAE में खेला गया था) से बाहर हो गए थे. उन्होंने पूरे सीजन में एक भी गेम नहीं खेला. इसके बाद 2022 में मुंबई ने फिर खरीदा लेकिन वे मैच नहीं खेल पाए.
उनका चयन पिछले साल दिसंबर में मुंबई की शुरुआती रणजी ट्रॉफी टीम में भी हुआ था. अर्जुन निचले क्रम के बल्लेबाज की भी भूमिका निभा सकते हैं.
अर्जुन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई में की थी, लेकिन बाद में गोवा चले गए. सात रणजी ट्रॉफी मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)