Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2023: घूरना, हाथ न मिलाना, अनफॉलो करना... कोहली-गांगुली में क्या चल रहा है?

IPL 2023: घूरना, हाथ न मिलाना, अनफॉलो करना... कोहली-गांगुली में क्या चल रहा है?

IPL 2023 Virat vs Ganguly| विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच इससे पहले भी विवाद की खबरें आ चुकी हैं.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: घूरना, हाथ न मिलाना, अनफॉलो करना... कोहली-गांगुली में क्या चल रहा है?</p></div>
i

IPL 2023: घूरना, हाथ न मिलाना, अनफॉलो करना... कोहली-गांगुली में क्या चल रहा है?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

विराट कोहली और सौरव गांगुली (Virat vs Ganguly), भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पहले दोनों के एक दूसरे को घूरने और इग्नोर करने के वीडियो वायरल हुए और अब कोहली-गांगुली ने एक दूसराे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है.

लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब कोहली-गांगुली को लेकर इस तरह की खबरें सामने आई हों, बीते एक-डेढ़ साल में कई बार ऐसे मौके सामने आ चुके हैं जब दोनों विवादों में दिखाई दिए.

कोहली-गांगुली के बीच हाल में क्या हुआ?

शनिवार, 15 मार्च को आरसीबी और दिल्ली के मैच के बाद अब तक कोहली और सोरव गांगुली से जुड़े 3 वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसमें पहले वीडियो में देखा गया कि RCB की जीत से 2 ओवर पहले विराट कोहली फील्डिंग के वक्त गांगुली को घूर रहे थे. गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे थे.

दूसरे वीडियो में देखा गया कि मैच खत्म होने के बाद गांगुली ने लाइन में खड़े विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया और रिकी पॉन्टिंग के पास चले गए.

इसके बाद सोमवार को चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर के मैच से पहले एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि दिल्ली के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले गांगुली ने कोहली को इग्नोर किया, जबकि गांगुली उनके सामने से गए. विराट इस वक्त डगआउट में बैठे थे. उन्होंने भी फिर पीछे से गांगुली को घूरा.

इन वीडियो के सामने आने के बाद खबर आई कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया. इसके बाद गांगुली ने भी सोमवार को यही किया और विराट को अनफॉलो कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों के बीच नया नहीं है विवाद

विराट और गांगुली के बीच पहली बार इस तरह की खबरें सामने नहीं आईं. इससे पहले 2021 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फेंस कर खुलासा किया था कि जब मैंने T20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो किसी ने मुझे नहीं रोका, जबकि गांगुली इसके उलट बयान दे चुके थे कि उन्होंने कोहली से कप्तानी न छोड़ने का अग्रह किया था.

कोहली T20 कप्तानी छोड़ने के बाद ODI कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन BCCI ने उन्हें ये कहते हुए हटा दिया था कि हम अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के पक्ष में नहीं हैं.

इसी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने इस बात का भी खुलासा किया कि साउथ अफ्रीका के लिए टीम-चयन से लगभग एक घंटा पहले फोन करके उन्हें बताया गया कि वे ODI कप्तान नहीं रहेंगे और इस बारे में मेरे से कोई बात नहीं की गई, जबकि गांगुली इसके पहले कह चुके थे कि उन्हें पहले ही सूचना दी गई थी.

चेतन शर्मा के कथित स्टिंग में भी विवाद की बात सामने आई थी 

हाल ही में बीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा एक कथित स्टिंग में कहते हुए दिखाई दिए थे कि कोहली और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच इगो (अहंकार) की लड़ाई है. विराट खुद को खेल से और बोर्ड से बड़ा मानने लगे थे. इसके अलावा गांगुली विराट को पसंद नहीं करते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT