BCCI के मुख्य चयनकर्ता और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर भूचाल ला दिया है. 13 फरवरी को समाचार चैनल जी न्यूज की तरफ से जारी एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर चेतन शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की जिससे अब विवाद खड़ा होता नजर आ रहा.
इसमें विराट की कप्तानी जाने से लेकर खिलाड़ियों के इंजेक्शन लगाकर खुद को फिट दिखाने तक कई बातें कही गई हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी विवादित बातें हैं.
कथित स्टिंग में क्या-क्या बोले चेतन?
चेतन शर्मा ने कहा कि कई खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद मैचों में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं. खिलाड़ी कई बार इंजेक्शन लगाकर मैदान पर खेलते हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि
"खिलाड़ी उनके घर अपने भविष्य की बात करने आते हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या आए थे और सोफा पर लेटकर अपने करियर की बात कर रहे थे."
शर्मा ने आरोप लगाया है कि पूर्व कप्तान कोहली और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच इगो (अहंकार) की लड़ाई थी. विराट खुद को खेल से और बोर्ड से बड़ा मानने लगे थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांगुली ने रोहित को फेवर नहीं किया, लेकिन वे विराट को नहीं चाहते थे.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीसीसीआई सचिव (जय शाह) ही फैसला लेंगे कि चेतन का भविष्य क्या होगा. वो इस विवाद के बाद चयनकर्ता रहेंगे या नहीं. हालांकि BCCI ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)