Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2024 में सबसे युवा और उम्रदराज प्लेयर कौन? टीमों की इन पर रहेगी नजर

IPL Auction 2024 में सबसे युवा और उम्रदराज प्लेयर कौन? टीमों की इन पर रहेगी नजर

IPL Auction 2024: न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 50 लाख रुपये की कीमत पर नीलामी में प्रवेश करने के लिए चुना है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Auction: कोई सबसे ज्यादा उम्रदराज, तो कोई सबसे छोटा यह 5 खिलाड़ी होंगे खास</p></div>
i

IPL 2024 Auction: कोई सबसे ज्यादा उम्रदराज, तो कोई सबसे छोटा यह 5 खिलाड़ी होंगे खास

(altered by quint hindi)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए नीलामी मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होगी, सभी फ्रेंचाइजी अगली गर्मियों में होने वाले टूर्नामेंट के नए सीजन से पहले अपनी टीम को मजबूत करना चाहती हैं.

214 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 333 खिलाड़ियों की अगले हफ्ते नीलामी होगी और अधिकतम 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. ऐसे में हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे और लगभग सभी फ्रेंचाइजियों की इनपर नजर होगी.

अजमतुल्लाह उमरजई पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के नर्गल जिले के एक अफगान क्रिकेटर हैं. अजमतुल्लाह राइट हैंड बैटर है. उन्होंने जनवरी 2021 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत की. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 62 रन बनाकर अजमतउल्लाह पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए जो इंडिया के खिलाफ बैटिंग में टॉप 5 की लिस्ट में आ गए. अजमतुल्लाह दो बार महज तीन रनों से अपने शतक से चूक गए हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सभी फ्रेंचाइजी उनपर अपनी नजर रखेंगी.

(फोटो - इंस्टाग्राम)

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र की 50 लाख बेस प्राइस है. हाल ही में संपन्न क्रिकेट विश्व कप में रचिन रविंद्र का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए. इसमें धर्मशाला में भारतीय तेज आक्रमण के खिलाफ बनाए गए 75 रन भी शामिल हैं. रचिन रवींद्र की भी बेस प्राइज से ज्यादा पर नीलाम होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

(फोटो - इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपने पांच विकेट के दम पर, श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 2023 विश्व कप के विकेट-चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गए थे. बाएं हाथ के इस दुबले-पतले तेज गेंदबाज ने अच्छी लय के साथ गेंदबाजी की और अपने कटर का शानदार इस्तेमाल करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था. उन्होंने 5/80 के आंकड़े के साथ समापन किया, जबकि श्रीलंका 358 का पीछा करते हुए मामूली 55 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसमें कोई शक नहीं है कि इनके प्रदर्शन का यह मजबूत सेट मदुशंका को आईपीएल 2024 की नीलामी में एक आकर्षक की दौड़ में खड़ा कर देगा.

(फोटो - इंस्टाग्राम)

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी का जन्म 8 अप्रैल 2006 को हुआ था और आज इनकी उम्र 17 साल 248 दिन है. यह खिलाड़ी बाएं हाथ का मीडिया पेस बॉलर है.यह  एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19, दक्षिण अफ्रीका ए और दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग टीम पार्ल रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेला है. आपको बता दें कि पार्ल रॉयल्स के मालिक वही हैं जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मालिक हैं.

(फोटो - इंस्टाग्राम)

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस बार की आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे. मोहम्मद नबी का जन्म 1 जनवरी 1985 को हुआ था और आज उनकी उम्र 38 साल 345 दिन है. इसका मतलब है कि अगले साल के आईपीएल में नबी की उम्र 39 साल से ज्यादा हो जाएगी. इस बार की आईपीएल नीलामी में मोहम्मद नबी ने भी अपना नाम दर्ज कराया है. वह एक ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.उन्होंने सालों तक अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के साथ-साथ आईपीएल समेत दुनिया की कई लीगों में भी कई टीमों के साथ क्रिकेट खेला है. आईपीएल में नबी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.

(फोटो - इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT