ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024: 8 प्लेयर्स पर लग सकती है सबसे अधिक बोली, जानिए List में कौन-कौन शामिल?

IPL Auction 2024: भारत में खेले जाने वाले आईपीएल(IPL) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

 IPL Auction 2024: भारत में खेले जाने वाले आईपीएल(IPL) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की नजर कुछ बड़े खिलाड़ी पर होगी. भारत के अगुवाई में खेले गए विश्व कप 2023 में कई टीम के खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. बता दें, ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. चलिए जानते हैं वो आठ खिलाड़ी कौन कौन से हैं, जिन पर सभी की नजर रहेगी और उनहे भारी रकम देकर खरीदा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेराल्ड कोएट्जी Gerald Coetzee (South Africa) बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

आईपीएल में ऑलराउंडर्स की डिमांड ज्यादा रहती है. गेराल्ड कोएत्जी एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें हर आईपीएल फ्रेंचाइजी पसंद करती है.वह तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी रेंज140 किमी प्रति घंटे की के आस पास होती है. इसलिए शुरुआत में और डेथ ओवरों में बहुत सारे विकेट ले सकते हैं, वह विश्व कप में गेराल्ड कोएट्जी की गेंदबाजी का तरीका काफी हद तक डेल स्टेन से मिलता है. वर्ल्ड कप 2023 में वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज थे. कोएट्जी के पास सटीक बाउंसर भी है. यही वजह है कि वह ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो सकते हैं. इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हो सकते हैं.

ट्रैविस हेड Travis Head (ऑस्ट्रेलिया): बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया को ICC वनडे पुरुष विश्व कप ट्रॉफी जीताने के बाद, ट्रेविस हेड के आईपीएल 2024 की नीलामी तालिका में एक लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक बार फिर तैयार. इनके पास बाये हाथ से बल्लेवाजी करने का हुनर है जो आईपीएल फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी में तलाशी हैं. हेड ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दिखाए हैं. जिससे गेंदबाजों के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन हो सकता है. इसके अलावा, वह थोड़ी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं. जिससे उनकी संभावना बढ़ जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रचिन रवींद्र Rachin Ravindra( new zealand) बेस प्राइस 50 लाख रुपये

इस सूची में अगला नाम न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र का है. रचिन रवींद्र ने विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. अपने पहले विश्व कप मुकाबले में रचिन रवींद्र ने 10 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक सहित 578 रन जड़े हैं. रचिन ने विश्व कप के दौरान अपने बल्ले ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी सभी को चौंकाया. वह पहले ही 13 टी20 पारियों में 11 विकेट ले चुके हैं और पहले ही भारतीय पिचों पर बल्ले से अपना कौशल साबित कर चुके हैं, जो उन्हें आईपीएल नीलामी के लिए एक प्रबल संभावना बनाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 मिचेल स्टार्क Mitchell Starc (ऑस्ट्रेलिया) बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों में से एक मिशेल स्टार्क आखिरकार आठ साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे. उन्होंने आखिरी बार टूर्नामेंट 2015 में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला था. स्टार्क बाएं हाथ के गेंदबाजी करते हैं. वह नई गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं और अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं. स्टार्क नीलामी सूची में क्रमांक 28 पर हैं, जिसका अर्थ है कि वह तालिका में थोड़ा देर से आएंगे, इसलिए टीमों को उन्हें खरीदने के लिए पैसे बचाने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरिल मिशेल Darryl Mitchell  (new zealand) बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये  

डेरिल मिशेल अपनी हिटिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और उनमें मिडील पारी को गति देने की बेहतर क्षमता है. रचिन रवींद्र की तरह, वह हाल ही में समाप्त हुए एकदिवसीय विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी थे, उन्होंने 552 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे.इनके लिए सबसे बड़ा आकर्षण उनकी स्कोरिंग रेट हैं. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शार्दुल ठाकुर Shardul Thakur (भारत) बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

आईपीएल नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की हमेशा मांग रही है. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर उन शानदार मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर आगामी नीलामी में बोली लग सकती है. ठाकुर पहले पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और उनके पास मेगा टूर्नामेंट खेलने का वर्षों का अनुभव है. हालांकि गेंद के साथ उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन वह तेज गेंदबाजी के अलावा,गें दबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवम मावी Shivam Mavi (India) बेस प्राइस 50 लाख
 25 वर्षीय खिलाड़ी युवा भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेले बिना गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रिलीज कर दिया था. 2022 सीजन में, उन्होंने छह मैचों में 45.40 की औसत से पांच विकेट लिए. हाल के खराब रिटर्न के बावजूद, मावी भारत के उच्च श्रेणी के तेज गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं. उनके पास गति है और उनका रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने 52 मैचों में 26.50 की औसत से 53 टी20 विकेट लिए हैं. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 दिलशान मदुशंका Dilshan Madushanka (श्रीलंका)

श्रीलंका के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भी सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी. दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) वर्ल्ड कप 2023 में नौ मैचों में 21 विकेट झटका कर अपना जलवा दिखा चुके है. ऐसे में उनके लिए आईपीएल की टीमें  उनपर बोली लगा सकती है. वह इस विश्व कप में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×