Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024 Points Table: KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, चेक करें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 Points Table: KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, चेक करें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 Points Table: अंक तालिका की बात करें तो आईपीएल 2024 अंक तालिका के जरिए आप पता कर सकते हैं अभी किस टीम के कितने अंक हैं और वह अंक तालिका में किस नंबर पर है.

अंशुल जैन
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Points Table</p></div>
i

IPL 2024 Points Table

(फोटो-क्विंट)

advertisement

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 47 वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हरा दिया. 154 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 16.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा आईपीएल सीजन में यह नौ मैचों में छठी जीत रही. वहीं दिल्ली की 11 मैचों में यह छठी हार रही.

आईपीएल मैच के बाद सभी की निगाहें दो जगह होती हैं पहली अंक तालिक (Points Table) पर और दूसरी ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. बता दें हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

अंक तालिका की बात करें तो आईपीएल 2024 अंक तालिका के जरिए आप पता कर सकते हैं अभी किस टीम के कितने अंक हैं और वह अंक तालिका में किस नंबर पर है. इसके अलावा किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते, किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच हारे, किस टीम का नेट रनरेट बेहतर है, यह जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL 2024 Points Table And Team Rankings Update: आईपीएल 2024 की रोजाना अपडेट की हुई पॉइंट्स टेबल चेक कर सकते हैं.

TEAMPWLNRNRRPTS
RR98100.69416
KKR85300.97210
CSK95400.8110
SRH95400.07510
LSG95400.05910
DC10550-0.27610
GT10460-1.1138
PBKS9360-0.1876
MI9360-0.2616
RCB10370-0.4156

जीतने वाली टीम को कितने अंक मिलते

आईपीएल 2024 अंक तालिका में हर टीम को जीत के लिए दो पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर टीम को कोई भी पॉइंट नहीं मिलेगा. वहीं मैच किसी कारण से रद्द होता है, तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया जाएगा. पॉइंट टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करेंगी, जबकि बाकी छह टीमें एलिमिनेट हो जाएंगी.

आईपीएल 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन आज 22 मार्च 2024 से शुरु हो रहा हैं. पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT