advertisement
Bank Holidays in May 2024: भारतीय रिजर्व बैंक के मई 2024 के लिए हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया हैं. जिसके अनुसार, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो समय रहते उस काम को निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो. बता दें मई में 14 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.
1 मई: महाराष्ट्र दिवस के चलते पूरे महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी.
7 मई: लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण बैंक बंद होंगे.
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण कई राज्यों में बैंक बंद होगा.
11 मई: बैंकों में दूसरे शनिवार को छुट्टी होती है.
12 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी.
13 मई अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
19 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी.
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा को लेकर बैंक बंद रहेगा.
25 मई: चौथा शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहता है.
26 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी होती है.
इस दौरान बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी. ताकि आपको किसी तरह के जरूरी काम के लिए परेशान न होना पड़े. बैंक बंद के दौरान बैंक से जुड़े काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम पर जाकर भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)