Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 21 Live: क्रिस गेल का IPL में हुआ अपमान!केविन पिटरसन बोले, "उनका यूज किया"

IPL 21 Live: क्रिस गेल का IPL में हुआ अपमान!केविन पिटरसन बोले, "उनका यूज किया"

उनके साथ पूरे माहौल में ठीक से बर्ताव नहीं किया जा रहा था - केविन पिटरसन

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल&nbsp;</p></div>
i

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल 

क्विंट 

advertisement

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Peterson) को लगता है कि वेस्टइंडीज के आइकन क्रिस गेल (Chris Gayle) के यूएई में पंजाब किंग्स के बायो-बबल को छोड़ने के पीछे एक मुख्य कारण ये था कि "उनके साथ पूरे माहौल में ठीक से बर्ताव नहीं किया जा रहा था."

30 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के एक बयान में कहा गया था कि, "अनुभवी कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स टीम के होटल और बायो-बबल को छोड़ दिया है, क्योंकि वो महीनों से फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के कारण थकान में हैं और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयार होना चाहते हैं."

"गेल का इस्तेमाल करके उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं - पीटरसन

केविन पीटरसन ने 1अक्टूबर को स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि,

'उनके (गेल) के साथ उनके(पंजाब किंग्स) माहौल में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उन्हें लगता है कि वे गेल इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे छुटकारा पा रहे हैं. उनके जन्मदिन पर भी उन्हें टीम में नहीं खिलाया. अगर वह खुश नहीं है, तो वह 42 साल का है, उसे वह करने दो जो वह चाहता है."

इस सीजन में, गेल ने PBKS के लिए 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.44 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 46 रन है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"क्रिस गेल गेम-चेंजर हैं" - गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि पंजाब किंग्स, जो फिलहाल 12 मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है, उन्हें बचे हुए मैचों में गेल की कमी खलेगी.

"क्रिस गेल जैसा गेम-चेंजर अगर वह टीम में नहीं है, तो 100 प्रतिशत यह एक बड़ा नुकसान है. मुझे लगता है कि वह टीम के अंदर और बाहर है. मुझे नहीं पता कि कैलकुलेशन क्या है.

स्पष्ट रूप से केवल चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन कभी-कभी जब आप उस खिलाड़ी को देखते हैं जिसे आपने उनकी जगह चुना है तो ये भी देखते हैं कि उसने अतीत में क्या दिया है. वह 40 से अधिक है और वह उस लगातार स्तर पर ऐसा करने में सक्षम नहीं हो सकता है जो वह पहले करता था, लेकिन गेल गेम-चेंजर है.

पीबीकेएस ने अपने बयान में कहा था कि क्रिकेट के फिर से शुरू होने के बाद से गेल बायो बबल का हिस्सा हैं, यही वजह है कि उन्होंने बायो-बबल को छोड़ दिया.

PBKS ने एक बयान में कहा था,

"गेल 2020 IPL से शुरू होने वाली कोरोना महामारी के बाद क्रिकेट फिर से शुरू होने के बाद से लगातार बायो बबल का हिस्सा रहे हैं. वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे. इसके तुरंत बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में बायो बबल का हिस्सा थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT