आईपीएल 21 (IPL-21) के 34वें मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में मुंबई जहां रसल और मोरगन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को अपने लिए चुनौती मान रही थी, वहीं राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर जैसे छोटे नामों ने मुंबई का बड़ा नुकसान कर दिया.
यहां तक कि अब मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में न पहुंचने की आशंका जताई जाने लगी है.
कॉमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि "कोई हैरानी नहीं होगी अगर मुंबई इस साल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती."
पिछले साल की चैंपियन का ऐसा हाल क्यों ?
आईपीएल-20 की विजेता मुंबई इंडियन इस साल लय में नहीं दिख रही है. मुंबई इंडियंस को इस सीजन खेले 9 मैचों में से महज चार में जीत मिली है और वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर खड़ी है.
अब माना जा रहा है कि मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस आसान नहीं रहने वाली और शायद पूर्व चैंपियन इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाए.
मुंबई इंडियन को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांच मुकाबलों में से 4 हर हाल में जीतने होंगे. कोलकाता जैसी टीम जिसके खिलाफ मुंबई का शानदार रिकॉर्ड था उससे हारने के बाद मुंबई का आत्मविश्वास वैसे ही गिर चुका होगा.
ऐसे में ये चुनौती और मुश्किल हो सकती है. UAE में अपने दोनों मुकाबले हारने के बाद मुंबई और भी सोच विचार में पड़ गई है.
फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के भी 8-8 अंक ही हैं लेकिन इनका नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है इसलिए यह दोनों टीमें एमआई से ऊपर हैं.
कोलकाता के खिलाफ मौका फिसला
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के खिलाफ मैच में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपने स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रही और पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया.
कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल तो जल्दी आउट हो गए लेकिन वेंकटेश अय्यर (53) और राहुल त्रिपाठी (74) ने मिलकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. कोलकाता ने मुंबई का स्कोर 15.1 ओवर में ही पार कर लिया. इस जीत के साथ कोलकाता ने प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत की है.
KKR को भी एक झटका
इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स उत्साहित जरूर थी लेकिन उन्हें भी एक झटका लग गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण KKR के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख का जुर्माना लगा.
इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले हर खिलाड़ी पर 6 लाख या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)