Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192008 से 2023: IPLमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कैसे बदलती गई

2008 से 2023: IPLमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कैसे बदलती गई

क्या विराट कोहली लिस्ट में सबसे ऊपर हैं?क्या धोनी टॉप 5 में हैं? और कहां हैं क्रिस गेल?

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>2008 से 2023: IPLमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कैसे बदलती गई</p></div>
i

2008 से 2023: IPLमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कैसे बदलती गई

क्विंट हिंदी

advertisement

IPL 2023 अब खत्म होने वाला है , ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कौन से नाम हैं?

क्या विराट कोहली लिस्ट में सबसे ऊपर हैं? क्या धोनी टॉप 5 में हैं? और कहां हैं क्रिस गेल?

क्विंट लैब के इस इंटरैक्टिव में आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. हमने IPL में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है. लीग की शुरुआत यानी 2008 से लेकर अब तक इसमें कौन कहां है इस इंटरैक्टिव में देखें.

इंटरैक्टिव नीचे लोड होगा. यदि अभी तक ये आपकी सक्रीन पर नहीं आया है तो कुछ सेकंड इंतजार करें.

आइए अब सीजन दर सीजन लिस्ट पर करीब से नजर डालें

2008: किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 616 रनों के साथ सर्वाधिक रनों की सूची में टॉप पर थे. मुंबई इंडियंस के सनथ जयसूर्या ने सीजन के दौरान 31 छक्के लगाए और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

2009: ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन ने हासिल की, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट दो सीजन में 931 रनों के साथ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर आ गए.

2010: सुरेश रैना ने गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया.

2011: रैना शीर्ष स्थान पर बने रहे, और 2011 सीजन के अंत में दूसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थे.

2012: रैना ने आईपीएल में इस सीजन भी लीडिंग रनस्कोरर की अपनी स्थिति बनाए रखी, जबकि क्रिस गेल इस सीजन में 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. इसमें 59 छक्के शामिल थे.

2013: रैना और रोहित शर्मा के बाद गेल सूची में अब तीसरे स्थान पर आ गए. रोहित ने मुंबई इंडियंस को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया, और आईपीएल में कुल 2,513 रनों के साथ सीजन का अंत किया.

2014: गौतम गंभीर ने तीन साल में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना दूसरा आईपीएल खिताब दिलाया, और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सीजन को तीसरे स्थान पर समाप्त किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2015: विराट कोहली लिस्ट में ऊपर चढ़े और इस सीजन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे.

2016: कोहली ने एक सीज़न में 973 रन बनाए, और 2016 को आईपीएल के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया, सुरेश रैना से ठीक आगे!

2017: रैना ने शीर्ष स्थान हासिल किया! कोहली अब दूसरे स्थान पर हैं, रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं।

2018: सीजन के अंत में रैना और कोहली के बीच केवल 37 रन का अंतर रहा.

2019: कोहली आखिरकार नंबर 1 पर आ गए.

2020: कोहली ने इस सीजन भी अपना टॉप स्थान बरकरार रखा. सीजन खत्म होने तक उनके कुल 5,878 रन हो गए.

2021: शिखर धवन 2020 के अंत में 5वें स्थान से 2021 के अंत में दूसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने सीजन में 587 रन बनाए.

2022: डेविड वार्नर इस साल सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए, लेकिन सिर्फ कोहली और धवन ने 2022 के अंत तक 6,000 आईपीएल रन पार किए.

2023: विराट कोहली अभी तक अपने आईपीएल खिताब से दूर हैं, लेकिन वे अभी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT