ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI Vs LSG: लखनऊ 81 रनों से हारकर बाहर, गुजरात-मुंबई में होगी फाइनल के लिए जंग

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा कैमरुन ग्रीन ने 41 रन बनाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL-2023 का 72वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. जहां, मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराया दिया. ये नॉक आउट मुकाबला था यानी जो हारा वो दूसरे सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. अब दूसरा सेमीफाइनल मुंबई बनाम गुजरात के बीच शुक्रवार 26 मई को खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई और लखनऊ के बीच ये मुकाबला MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और अपने विपक्ष लखनऊ को 183 रनों का लक्ष्य दिया.

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन 41, कैमरुन ग्रीन ने बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेद पर 33 तो तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. वहीं, नेहाल ने 23 रन बनाए तो ईशान किशन ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेलकर मात्र 11 रन ही बना सके.

लखनऊ की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी नवीन-उल-हक ने की. हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि यश ठाकुर ने 2 विकेट और रवि विश्नोई ने एक विकेट झटका.

वहीं, मुंबई के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाजी में सामंजस्य की कमी की वजह से कई बल्लेबाज रन आउट हो गए. लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा मार्कस स्टोइनिस ने 40 रन बनाए. काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा ने क्रमशः 18 और 15 रनों की पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×