advertisement
IPL- 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां लखनऊ जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउंड पर 10 रनों से हरा दिया.
लखनऊ के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही. राजस्थान की टीम ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. ओपनिंग करने आए जॉस बटलर औ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्नश किया.
जायसवाल 35 गेंदों पर 44 रन बनाए. वहीं जॉस बटलर ने 41 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. लेकिन, कप्तान संजू सैमसन का भाग्य ने आज साथ नहीं दिया और 2 रन बनाकर रन आउटर होकर पवेलियन लौट गए.
राजस्थान के हिटर बल्लेबाज सिमर हेटमायर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए.
लड़खड़ाती राजस्थान की पारी को देवदत्त पडिक्कल ने संभाला. लेकिन, 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैच थमा पवेलियन लौट गए. पडिक्कल ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए. रियान पराग ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाया, जबकि आर अश्विन 2 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आवेश खान लिए. जबकि, मार्कस स्टोइनिस 2 विकेट झटके. लखनऊ की तरफ से सबसे किफायती बॉलर नवीन-उल-हक रहे जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन दिया, लेकिन विकेट नहीं ले पाए.
बुधवार, शाम 7 बजे टॉस हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादी करने का फैसला लिया और लखनऊ को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी और राजस्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया.
लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए केएल राहुल और काइल मेयर के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई. लखनऊ का पहला विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. राहुल 32 गेदों पर 39 रन बनाकर 10.4वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल के विकेट गिरने के बाद लखनऊ का मीडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. इसके बाद आयुष बडोनी एक रन, दीपक हुड्डा 2 रन और काइल मेयर 42 बॉल पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
लखनऊ को स्टॉयनिस और पूरन ने संभाला. लेकिन, वो भी क्रमशः 21 और 29 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, युधवीर सिंह भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, राजस्थान की तरफ से आर अश्निव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज बोल्ट रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 1 विकेट झटका. वहीं, सबसे महंगे बॉलर चहर रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 41 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. संदीप शर्मा और होल्डर ने एक-एक विकेट लिए.
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)