आईपीएल (IPL 2023) में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. कई टीमें मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है. इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 25 मुकाबले खेला जा चुका है, यानी सभी टीमें 5-5 मुकाबलें खेल चुकी है. आईपीएल के इस सीजन में अबतक एक भी मैच नहीं जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना करना पड़ा, दरअसल केकेआर के खिलाफ उनकी भिड़ंत से कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई बल्ले और अन्य किट चोरी हो गए. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद किट चोरी हुए हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट से हुई किट की चोरी
अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने बड़े मुकाबले से कुछ दिन पहले, दिल्ली कैपिटल्स टीम बेंगलुरु से यात्रा कर लौट रही थी और उसी बीच कथित तौर पर उनके कई बल्ले और किट चोरी हो गए.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार , दिल्ली कैपिटल्स की टीम का बेंगलुरु से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही कई बल्ले, पैड और उनके अन्य सामान चोरी हो गए.
पांच मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार
डीसी ने आईपीएल के इस सीजन में कठिन समय का सामना कर रही है क्योंकि वे लीग में एक भी जीत दर्ज नहीं करने वाली एकमात्र टीम है. कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन में खेले गए सभी पांच मैचों में हार का सामना किया है.
उनका आखिरी आउटिंग आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में था, जहां डीसी के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को उस ट्रैक पर 174 के मामूली स्कोर पर रोक दिया, जिसे बल्लेबाजी विकेट माना जाता है. हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज भी नहीं चले और टीम 23 रन से मैच हार गयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)