advertisement
IPL 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 रन से हरा दिया है. 196 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी. लखनऊ के जीत के हीरो एक बार फिर मोहसिन खान रहे. मोहसिन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 44 और अक्षर पटेल ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद आग उगल रही है. दिल्ली के खिलाफ भी मोहसिन ने घातक गेंदबाजी की. मोहसिन ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहसिन ने वार्नर, पंत, पॉवेल और शार्दुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वहीं चमीरा, गौतम और बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
मुश्किल में फंसी दिल्ली की टीम को कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने संभाला. क्रीज पर आते ही दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए तूफानी बैटिंग की. पंत और मार्श के बीच सिर्फ 25 गेंद में 60 रन की साझेदारी हुई. गौतम ने मिचेल मार्श को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, मार्श आउट नहीं थे. मार्श ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए.
196 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. चमीरा ने शॉ को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैच में डेविड वॉर्नर भी कुछ खास कमान नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर आउट हुए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. LSG की तरफ से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार 95 रनों की साझेदारी हुई. राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए. वहीं दीपक हुड्डा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए.
दिल्ली की तरफ से सिर्फ शार्दुल ठाकुर को कामयाबी मिली. उन्होंने अपने 4 ओवर में 3 विकेट झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)