Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022: जिन खिलाड़ियों को ‘फ्लावर’ समझकर टीमों ने ठुकराया, वो निकले ‘फायर’

IPL 2022: जिन खिलाड़ियों को ‘फ्लावर’ समझकर टीमों ने ठुकराया, वो निकले ‘फायर’

KKR ने कुलदीप यादव को रिलीज किया था उन्होंने अब तक DC की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.

वकार आलम
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022: जिन खिलाड़ियों को ‘फ्लावर’ समझकर टीमों ने रिलीज किया, वो निकले ‘फायर’</p></div>
i

IPL 2022: जिन खिलाड़ियों को ‘फ्लावर’ समझकर टीमों ने रिलीज किया, वो निकले ‘फायर’

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

IPL 2022 में कई ऐसे खिलाड़ी फायर बनकर सामने आये हैं जिन्हें उनकी टीमों ने फ्लावर समझा और ऑक्शन में जाने दिया. इनमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), युजी चहल (Yuzi Chahal), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), डेविड वॉर्नर (Devid Warner), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए अब तक ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन देखते हैं और समझते हैं कि इन खिलाड़ियों में कितनी फायर है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक पहले KKR के कप्तान हुआ करते थे, फिर टीम का प्रदर्शन बिगड़ा तो बीच आईपीएल में कप्तानी जाती रही. खुद दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी खराब था वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लिहाजा केकेआर ने ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदा और दिनेश कार्तिक आरसीबी से जुड़ गए. इस टीम में उन्हें फिनिशर का रोल दिया गया और उन्होंने उसे अब तक बखूबी निभाया है. RCB ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. अब तक उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और 6 बार नॉट आउट रहते हुए 216 रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक ने 72 के औसत से और 198 के स्ट्राइक रेट से अब तक आरसीबी के लिए रन बनाए हैं और शानदार मैच फिनिश किये हैं.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव भी पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्स थे लेकिन उन्हें पूरे मैच भी उनकी टीम ने नहीं खिलाए. 2020 में उन्होंने मात्र 5 मैच खेले थे और उन्हें केवल एक विकेट हासिल हुआ था. लेकिन इस बार कुलदीप यादव में गबज का फायर दिख रहा है. अब तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. और 35 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.

युजवेंद्र चहल (Yuzi Chahal)

युजी चहल आरसीबी के लिए खेलते थे. इस बार उनकी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा. राजस्थान के लिए अब तक चहल 8 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं और अब तक की एकमात्र हैट्रिक उन्हीं के नाम है. 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट परफ़र्मेंस रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर पिछले चार सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे, वो SRH के लिए कप्तानी भी कर रहे थे. लेकिन पहले वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को कप्तान बनाया गया. फिर टीम में भी जगह नहीं मिली, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी का इजहार भी किया. इस सीजन में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. और अब तक वो 5 मैचों में अपनी टीम के लिए 219 रन बना चुके हैं.

अब तक डेविड वॉर्नर का सर्वाधिक स्कोर 66 रन रहा है. और 54 के एवरेज के साथ उन्होंने 157 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या शुरू से ही मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और नई बनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि पिछला सीजन हार्दिक पांड्या का कुछ खास नहीं रहा था और वो चोट के चलते टीम इंडिया से भी बाहर थे. इसके अलावा उनके गेंदबाजी करने पर भी संशय था. लेकिन गुजरात ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया और अब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और 3 बार नॉटआउट रहते हुए 305 रन बनाए हैं. हार्दिक का सर्वाधिक स्कोर 87 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 137 है. हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस भी अभी तक केवल एक मैच हारी है और बाकी सभी मैच जीतकर अब तक प्वाइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है.

हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी की है और 7 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. 18 रन देकर एक विकेट उनका बेस्ट परफ़र्मेंस रहा है.

फाफ डु प्लेसिस (faf du Plessis)

फाफ डु प्लेसिस पिछले चार सीजन से चेन्नई के लिए खेल रहे थे और उन्हें बढ़िया ओपनिंग साझेदारियां दे रहे थे लेकिन इस बार चेन्नई ने उन्हें छोड़ दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदकर कप्तान बना दिया. अब तक अपनी टीम के लिए फाफ ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 278 रन बनाए हैं. फाफ का सर्वाधिक स्कोर 96 रन रहा है. अब तक इस सीजन में फाफ ने 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

उमेश यादव (Umesh Yadav)

उमेश यादव ने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था लेकिन इस बार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा. अब तक केकेआर के लिए उमेश यादव तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उमेश यादव ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. 23 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस रहा है.

शिवम दुबे (Shivam Dubey)

शिवम दुबे ने पिछला सीजन राजस्थान के लिए खेला था लेकिन इस बार उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ रुपये देकर खरीदा. पिछले काफी वक्त से शुवम दुबे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था इसलिए टीमें उन पर दांव लगाना नहीं चाह रही थी लेकिन इस बार उन्होंने अब तक 8 मैचों में अपनी टीम के लिए 247 रन बनाए हैं.

शिवम दुबे का अभी तक सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है और स्ट्राइक रेट 159 का है. हालांकि अब तक उन्होंने ज्यादा बॉलिंग नहीं की है जबकि वो ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई के लिए खेल रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2022,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT